Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अनिल कपूर ने कहा अपने 'मलंग' किरदार के साथ खेलने में मजा आया

अनिल कपूर ने कहा अपने 'मलंग' किरदार के साथ खेलने में मजा आया

अनिल को 'जुग जुग जीयो', 'एनिमल' और 'फाइटर' में बेहतरीन काम के लिए भी सराहा गया है।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : February 07, 2022 21:16 IST
Anil Kapoor says it was fun playing with his 'Malang' character
Image Source : ANIL KAPOOR Anil Kapoor

Highlights

  • अनिल कपूर ने 'मलंग' में पुलिसवाले का रोल प्ले किया है।
  • अनिल को 'जुग जुग जीयो', 'एनिमल' और 'फाइटर' में बेहतरीन काम के लिए भी सराहा गया है।

मुंबई: अपनी फिल्म 'मलंग' को रिलीज हुए दो साल पूरे होने पर अभिनेता अनिल कपूर ने एक तेजतर्रार पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने के बारे में बात की है। अनिल कपूर किसी भी प्रोजेक्ट में एक खास आकर्षण जोड़ते हैं, जिसका वह हिस्सा बनते हैं और 'मलंग' उसी का एक आदर्श उदाहरण है। दो साल पहले रिलीज हुई एक्शन ड्रामा हिट रही थी।

अभिनेता के हाव-भाव, बॉडी लैंग्वेज और डायलॉग डिलीवरी को काफी सराहा गया था। उसी के बारे में अनिल ने कहा, "मलंग का सेट युवा ऊर्जा के साथ चमक रहा था और आप इसे स्क्रीन पर देख सकते थे।"

संजय दत्त ने लॉन्च किया अपना प्रोडक्शन हाउस, जानिए किस तरह की फिल्में करेंगे प्रोड्यूस

उन्होंने आगे कहा, "मुझे अपने किरदार के साथ खेलने में मजा आया, क्योंकि डायलॉग बहुत अच्छी तरह से लिखे गए थे। टीम के साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव था।"

अनिल को 'जुग जुग जीयो', 'एनिमल' और 'फाइटर' में बेहतरीन काम के लिए भी सराहा गया है।

'कुंडली भाग्य' फेम संजय गगनानी अब निकलना चाहते हैं टाइपकास्टिंग से बाहर

इनपुट-आईएएनएस

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement