Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ये इंडियन सीरीज एमी अवॉर्ड्स में हुई नॉमिनेट, अनिल-आदित्य रॉय कपूर की स्टारडम में लगेंगे चार चांद

ये इंडियन सीरीज एमी अवॉर्ड्स में हुई नॉमिनेट, अनिल-आदित्य रॉय कपूर की स्टारडम में लगेंगे चार चांद

डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज 'द नाइट मैनेजर'को 'इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024' (International Emmy Awards) में नॉमिनेट किया गया है। ये सीरीज दुनिया के कई देशों की कहानियों के साथ कॉम्पटीशन करेगी। द इंटरनेशनल अकादमी ऑफ टेलिविजन आर्ट्स एंड साइंस के सीईओ ब्रूस एल पेसनर ने गुरुवार को इसकी घोषणा कर दी है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Sep 20, 2024 10:20 IST, Updated : Sep 20, 2024 10:20 IST
anil kapoor
Image Source : INSTAGRAM अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर

अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर ओटीटी सीरीज 'द नाइट मैनेजर' बीते साल 2023 में हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. इस सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था. अब इस सीरीज को 'इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024' (International Emmy Awards) में नॉमिनेट किया गया है. ये सीरीज डिजनी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित की गई थी. फिल्म में अनिल कपूर और आदित्य कपूर के साथ सोभिता धूलिपाला, तिलोत्मा शोमे, शाश्वत चटर्जी और जगदीश राजपुरोहित जैसे एक्टर्स नजर आए थे. 

ब्रिटिश शो से इंस्पायर है सीरीज

हॉटस्टार की ये सीरीज ब्रिटिश टीवी शो से इंस्पायर है जिसे संदीप मोदी और श्रीधर राघवन ने बनाया है. इस सीरीज की कहानी ब्रिटिश उपन्यास 'जॉन ले कारे' और टीवी शो द नाइट मैनेजर से इंस्पायर्ड है. इस सीरीज में अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर को काफी पसंद किया गया था. द इंटरनेशनल अकादमी ऑफ टेलिविजन आर्ट्स एंड साइंस के सीईओ ब्रूस एल पेसनर ने इसकी घोषणा कर दी है. ये सीरीज भारत की तरफ से नॉमिनेट की गई है. ये सीरीज अब दूसरे देशों की कहानियों के साथ कॉम्पटीशन करेगी. अब देखना होगा कि क्या ये सीरीज एमी अवॉर्ड्स अपने नाम कर पाती है या नहीं. 

कॉमेडियन वीर दास होस्ट करेंगे अवॉर्ड सेरेमनी

पूरी दुनिया में अपनी स्टैंडअप कॉमेडी का जलवा बिखेरने वाले कॉमेडियन वीर दास इस अवॉर्ड शो को होस्ट करने वाले हैं. वीर दास बीते साल ये अवॉर्ड भी जीत चुके हैं. एक्टर, कॉमेडियन और डायरेक्टर वीर दास इस शो में होस्टिंग करते नजर आएंगे. वीर दास एक इंटरनेशनल हिट सेलिब्रिटी हैं. बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम करने के बाद वीर दास ने हॉलीवुड की दुनिया में एक खास पहचान बना ली है. वीर दास इस सीरीज को होस्ट करते नजर आएंगे. ये सीरीज हॉटस्टार पर देखी जा सकती है. आईएमडीबी पर इस सीरीज की रेटिंग 10 में 7.6 है. 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement