Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'सैम बहादुर' देखते ही आनंद महिंद्रा ने दिया रिव्यू, विक्की कौशल की फिल्म को लेकर लिखा लंबा-चौड़ा नोट

'सैम बहादुर' देखते ही आनंद महिंद्रा ने दिया रिव्यू, विक्की कौशल की फिल्म को लेकर लिखा लंबा-चौड़ा नोट

'सैम बहादुर' की रिलीज के बाद ही आनंद महिंद्रा ने फिल्म देख ली है। फिल्म देखने के बाद आनंद महिंद्रा ने अपना रिव्यू फैंस के लिए साझा किया है। एक लंबे-चौड़े पोस्ट में उन्होंने फिल्म को लेकर काफी कुछ कहा है। विक्की कौशल की एक्टिंग के बार में भी उन्होंने बात की है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Dec 01, 2023 15:38 IST, Updated : Dec 01, 2023 15:44 IST
Sam bahadur, anand mahindra, vicky kaushal
Image Source : INSTAGRAM आनंद महिंद्रा और विक्की कौशल।

'सैम बहादुर' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 'एनिमल' के साथ ही रिलीज हुई फिल्म की खूब चर्चा है। विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग और मेघना गुलजार के निर्देशन को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म की कहानी सैम मानेकशॉ के जीवन की असल घटनाओं पर आधारित है, जिसका सजीव चित्रण करने का मेकर्स ने प्रयास किया है। फिल्म के रिलीज होने के बाद ही इसे बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने देख लिया है। उन्होंने फिल्म कैसी लगी और विक्की कौशल का काम कितना पसंद आया ये उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर के साझा किया है। उन्होंने फिल्म को लेकर काफी लंबा चौड़ रिव्यू लिखा है, जिसमें उन्होंने फिल्म की बारिक बातों को फी हाइलाइट किया है। 

आनंद महिंद्रा ने फिल्म को लेकर कही ये बात

'सैम बहादुर' देखने के बाद आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, 'जब कोई देश ऐसी फिल्में बनाता है जो अपने नायकों की कहानियां बताती हैं तो एक शक्तिशाली पुण्य चक्र बनता है। विशेष रूप से सैनिकों और नेतृत्व एवं साहस की कहानियों के बारे में। लोगों का गौरव और आत्म विश्वास कई गुना बढ़ जाता है। जब लोगों को पता चलता है कि उनके साहस की सराहना की जाएगी तो और अधिक नायक उभर कर सामने आते हैं।'

विक्की कौशल को लेकर कही ये बात

इस बात को आगे बढ़ाते हुए आनंद महिंद्रा ने कहा, 'हॉलीवुड ने एक सदी से ऐसा करता आ रहा है। इसलिए आपका धन्यवाद रोनी स्क्रूवाला हमारे लिए ऐसी फिल्में बनाने के लिए। खासकर इस 'गजब का बंदा, सबका बंदा' के बारे में जैसा कि गाना कहता है। फिल्म में शानदार नहीं है, लेकिन विक्की कौशल का सैम बहादुर के किरदार में तबदील होना रौंगटे खड़े कर देने वाला है। ये किसी अवॉर्ड विनिंग चित्रण से कम नहीं है। इसे देखें और एक प्रामाणिक भारतीय हीरो का उत्साहवर्धन करें।'

यहां देखें पोस्ट

फिल्म में नजर आएंगे ये एक्टर्स

बता दें, 'सैम बहादुर' फील्ड मार्शल सैम मानेक्शॉ की कहानी है। उनके पैदा होने से लेकर उनके रिटायर्मेंट तक के नोटेबल किस्सों को नाटकीय रूप में दिखाया गया है। फिल्म में लीड रोल में विक्की कौशल सैम मानेक्शॉ की भूमिका में हैं। विक्की कौशल के अलावा फिल्म में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी अहम भूमिका है। फिल्म की कहानी बॉयोग्राफिकल ड्रामा है, ऐसे में इसे रोमांचक बनाने के लिए 'गजब का बंदा, सबका बंदा' जैसे रोमांचक गाने डाले गए हैं।

ये भी पढ़ें: सनी देओल ने 'एनिमल' स्टार के लिए किया कुछ ऐसा, इमोशनल होकर बॉबी देओल ने कही दिल जीत लेने वाली बात

वही चाल-गरजती आवाज, हू-ब-हू तेवर! कहानी में विक्की कौशल नहीं, सिर्फ दिखा 'सैम बहादुर'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement