Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'सारा की मम्मी को क्या हुआ', ढीले-ढाले कपड़ों में दिखीं की 66 साल की एक्ट्रेस, कैमरे देखते ही छिपाने लगीं चेहरा

'सारा की मम्मी को क्या हुआ', ढीले-ढाले कपड़ों में दिखीं की 66 साल की एक्ट्रेस, कैमरे देखते ही छिपाने लगीं चेहरा

एक दौर में बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कहलाने वाली अमृता सिंह को हाल में ही स्पॉट किया गया। एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर नजर आईं, जहां वो कैमरे को देखते ही अपना मुंह छिपाने लगीं। उन्हें ऐसा करता देख फैंस पूछ रहे हैं कि आखिर उन्हें हुआ क्या है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 03, 2025 9:10 IST, Updated : Jan 03, 2025 9:10 IST
Amrita singh
Image Source : INSTAGRAM अमृता सिंह।

बॉलीवुड सितारे अक्सर एयरपोर्ट पर स्पॉट किए जाते हैं। जब भी वो इस तरह नजर आते हैं तो मीडिया और पैपराजी से बातचीत करते हैं और अपनी तस्वीरें भी क्लिक कराते हैं। हाल ही में गुजरे जमाने की हीरोइन और सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह भी एयरपोर्ट पर ही स्पॉट की गईं, लेकिन ये क्या उन्होंने कैमरों को देखते ही मुंह फेर लिया! जी हां, वो कैमरे देखते ही बचने लगी और अपने चेहरे को छिपाते हुए वहां से तेजी से निकल गईं। अमृता सिंह का ये रवैया देख फैंस हैरत में पड़ गए और कमेंट सेक्शन में पूछने लगे कि आखिर एक्ट्रेस को हुआ क्या है और वो इस तरह भाग क्यों रही हैं। कई लोगों ने सीधे तौर पर सारा अली खान से ही पूछ लिया है कि आखिर उनकी मम्मी को क्या हुआ है। 

मुंह छिपाती फिरीं अमृता

सामने आए वीडियो में आप अमृता सिंह को मरून और ब्लैक कलर के ढीले-ढाले सूट में देख सकते हैं। उन्होंने चेहरे पर बड़े काले चश्मे भी लगाए हुए हैं। इस वीडियो में वो जैसे ही मीडिया के करीब पहुंचती हैं अपने चेहरे को हाथों से कवर करने लगती हैं। वो चेहरे पर हाथ रख लेती हैं और वहां मौजूद पैप्स से उनकी तस्वीरें न क्लिक करने के लिए कहती हैं। उनके चेहरे के एक्सप्रेशन बिगड़ जाते हैं और वो कहती हैं, 'मत लो फोटोज'। ऐसा कहते हुए वो हाथ चेहरे पर रखे-रखे ही निकल जाती हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस उनका हाल जानना चाह रहे हैं। वहीं कई ऐसे फैंस भी हैं जो उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।

यहां देखें वीडियो

लोगों का रिएक्शन

एक शख्स ने लिखा, 'आखिर सारा की मम्मी को हो क्या गया है।' एक शख्स ने लिखा, 'वो अब भी खूबसूरत हैं।' एक तसीरे शख्स ने लिखा, ' पैप्स का काम लोगों को परेशान करना है। उन्हें छोड़ देना चाहिए, वो आज भी हसीन हैं।' वहीं एक और शख्स ने लिखा, 'वाह क्या मुंह छिपाया है।' एक और यूजर ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है जैसे कोई इनका पीछा कर रहा है, लेकिन ये तो पैप्स हैं।' वहीं एक यूजर ने जिंदगी का सच ही बता दिया, 'एक दिन हर किसी को बूढ़ा होना है, आप खूबसूरत महिला हैं, इस तरह चेहरा क्यों छिपा रही हैं।'

इस फिल्म से किया था डेब्यू

बता दें, अमृता सिंह ने 1983 में आई फिल्म 'बेताब' से सनी देओल के साथ डेब्यू किया था। उन्होंने करियर के शुरुआती दौर में ही सैफ अली खान के साथ शादी कर ली। उनके दो बच्चे हैं- सारा अली खान और इब्राहिम अली खान। सारा अली खान फिल्में में लीड रोल निभाती हैं, वहीं जल्द ही इब्राहिम अली खान भी फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं। अमृता सिंह आखिरी बार 'हीरोपंती 2' में नजर आई थीं। इससे पहले उन्हें '2 स्टेट्स' में काफी पसंद किया गया था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement