Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अमिताभ बच्चन ने साइकिल से किया था दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर, KBC 15 में सुनाया पुराना किस्सा

अमिताभ बच्चन ने साइकिल से किया था दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर, KBC 15 में सुनाया पुराना किस्सा

'केबीसी 15' में अमिताभ बच्चन अपनी जिंदगी से जुड़े पुराने किस्से सुनाते रहते हैं। इसी बीच उन्होंने एक और किस्सा सुनाया। अमिताभ ने बताया कि कैसे को वो दिल्ली से चंडीगढ़ साइकिल पर आए थे और इसके पीछे एक खास वजह थी।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Nov 15, 2023 6:00 IST, Updated : Nov 15, 2023 6:18 IST
Amitabh bachchan, KBC 15
Image Source : INSTAGRAM अमिताभ बच्चन।

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति' के 15वें सीजन में नजर आ रहे हैं। क्विज बेस्ड रियलिटी शो में अमिताभ अपने होस्ट करने के अंदाज के लिए जाने जाते हैं। सवाल पूछने से लेकर कंटेस्टेंट से गपशप करने का उनका स्टाइल हर होस्ट से जुदा है। अमिताभ सवालों के दौर के बीच अपनी जिंदगी और अनुभवों से जुड़े पुराने किस्से साझा करते आएं हैं। एक बार फिर अमिताभ ने एक अनसुना किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि संघर्ष के दिनों में वो एक खास वजह के चलते दिल्ली से चंडीगढ़ साइकिस से गए थे।

ओडिशा से आए कंटेस्टेंट को अमिताभ ने सुनाया किस्सा

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ने कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए अपने संघर्ष के बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे वह एक विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए दिल्ली से साइकिल पर चंडीगढ़ पहुंचे थे। अमिताभ ने ओडिशा के बालासोर से आए शेख अजमत का हॉट सीट पर स्वागत किया। एपिसोड के दौरान ही बिग बी ने कंटेस्टेंट से पूछा, 'शेख सर, आप एक टीचर हैं। आप बच्चों को पढ़ाते हैं। आपका सबजेक्ट क्या है?'

कंटेस्टेंट ने अमिताभ को सिकाई तरकीब

कंटेस्टेंट ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'सर, मैं सब कुछ पढ़ाता हूं, लेकिन मुझे गणित और भूगोल पढ़ाने में मजा आता है। मेरा मानना है कि बच्चों को गणित कठिन लगती है। इसलिए मैं नई तरकीबें और मनोरंजक तरीके खोजने की कोशिश करता हूं ताकि बच्चों को यह बोझ न लगे।' इसके बाद कंटेस्टेंट ने व्हाइट बोर्ड पर दिलचस्प ट्रिक प्रदर्शित की, जिसे देख अमिताभ हैरान रह गए। एक्टर ने आगे कहा, '1956 में आप कहां थे? मैं गणित पढ़ रहा था और यह नहीं जानता था। अगर आप वहां होते तो मैं कुछ सीख पाता। मुझे लगता है कि आपका जन्म भी नहीं हुआ था। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मुझे गणित समझ नहीं आती है।'

धक्के के बाद मिला एडमिशन

बिग बी ने आगे कहा, 'मैंने यूनिवर्सिटी में बीएससी की पढ़ाई की। क्योंकि मुझे कहीं और एडमिशन नहीं मिल रहा था। मैं कुछ और जगहों पर गया। मुझे दिल्ली में एडमिशन नहीं मिला तो किसी ने मुझसे कहा कि मुझे एडमिशन चंडीगढ़ में मिल सकता है। इसलिए मैं दिल्ली से साइकिल पर चंडीगढ़ गया। मुझे साइकिल चलाने में ज्यादा समय नहीं लगा। मैं चंडीगढ़ जाने वाली बस में चढ़ गया और पीछे की तरफ लटक गया। हर जगह एडमिशन के लिए धक्के खाए, लेकिन आखिर में दिल्ली के कॉलेज में मुझे बीएससी में एडमिशन मिल गया।'

गाइड के सहरे पार लगी अमिताभ की नौका

अभिनेता ने आगे कहा, '45 मिनट के पहले लेक्चर में मुझे अहसास हुआ कि मैंने एक गलती कर दी है। साइंस एक भयानक विषय है। मैंने तीन साल तक पीड़ा झेली और फिर वह किताब... उसे क्या कहा जाता है? गाइडबुक। मैंने उसे याद कर लिया और किसी तरह ग्रेजुएट हो गया, लेकिन मुझे कुछ भी याद नहीं है। अगर मुझे आप मिल गए होते तो शायद मुझे बेहतर मार्गदर्शन मिलता।'

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान के साथ 5 सालों तक लिव-इन में रहीं करीना कपूर, बस एक वजह ने किया शादी के लिए मजबूर

बादशाह ने बताई मृणाल ठाकुर संग रिश्ते की पूरी सच्चाई, वायरल हुआ था हाथ थामे वीडियो

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement