Highlights
- पिछले साल 7 दिसंबर को इस प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन किया गया।
- दिल्ली में स्थित यह प्रॉपर्टी 418 स्क्वॉयर मीटर में विस्तृत है।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने दिल्ली स्थित अपना घर 'सोपान' बेच दिया है। दिल्ली के गुलमोहर पार्क में स्थित इस घर को 23 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। अमिताभ बच्चन के माता-पिता तेजी बच्चन और हरिवंश राय बच्चन इस घर में रहा करते थे।
ऐसी खबरें हैं कि पिछले साल इस घर का रजिस्ट्रेशन किया गया था। Nezone ग्रुप के सीईओ अवनी बदेर ने अमिताभ बच्चन का दिल्ली वाला घर 'सोपान' खरीदा है।
बदेर पिछले 35 साल से अमिताभ बच्चन की फैमिली के करीबी रहे हैं। रिपोर्ट की मानें अमिताभ बच्चन की दिल्ली में स्थित यह प्रॉपर्टी 418 स्क्वॉयर मीटर में विस्तृत है। पिछले साल 7 दिसंबर को बदेर ने अपने नाम इस प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन कराया।
इस पुराने घर से अमिताभ बच्चन की कई यादे जुड़ी थीं। हालांकि, मुंबई में रहने के लिहाज से दिल्ली वाले घर की देख-रेख करना मुश्किल हो रहा होगा। जिस वजह से उन्होंने इस घर को बेचने का फैसला किया है। उन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए कई बार 'सोपान' का जिक्र किया था।