
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के इकलौते ऐसे मेगास्टार हैं जिनका स्टारडम 82 साल में भी बिल्लुक जस का तस बना हुआ है। अमिताभ बच्चन ने 70 के दशक से बॉलीवुड पर राज किया है और उनका जलवा बरकरार है। अमिताभ बच्चन के स्टारडम के आगे तो उनके बेटे अभिषेक बच्चन का स्टारडम भी फीका पड़ता है। इसको लेकर अमिताभ बच्चन कई बार खुलकर बात भी कर चुके हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक चौंकाने वाला पोस्ट किया है। जिसमें अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन को टैग करते हुए लिखा, 'मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे, पूज्य बाबूजी के शब्द और ABHISHEK उसे निभा रहे हैं, एक नयी शुरुआत।'
यूरोप में क्रिकेट का बुखार जगाएंगे अभिषेक बच्चन
हाल ही में अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि 'यूरोपियन टी-20 प्रीमियर लीग' के प्रमोशन के लिए उन्हें चुना गया है। अभिषेक बच्चन इस टूर्नामेंट को प्रमोट करने के लिए आयरलैंड की राजधानी डबलिन भी पहुंचे थे। यहां अभिषे बच्चन का ग्रांड वेलकम हुआ था। इसी को लेकर अभिषेक बच्चन ने पोस्ट किया था। जिसके जवाब में अमिताभ बच्चन ने इस बात को कहा है। अमिताभ बच्चन ने अभिषेक के इस पोस्ट को री-शेयर करते हुए अपने पिताजी हरिवंश राय बच्चन की कुछ पंक्तियों को कोट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि मेरे बेटे मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे और जो उत्तराधिकारी होंगे वे मेरे बेटे नहीं होंगे।
पोस्ट देखकर चौंक गए फैन्स
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और लगभग रोजाना पोस्ट शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अपनी लेगेसी को लेकर किए पोस्ट को देखकर फैन्स भी चौंक गए थे। हालांकि लोगों ने जब पिता का कोट पढ़ा तो बात समझ आई। वहीं अभिषेक बच्चन भी अब क्रिकेट को प्रमोट करने में जुट गए हैं। अभिषेक ने यूरोप में होने वाली टी-20 प्रीमियर लीग को प्रमोट कर रहे हैं। इसके चलते ही अभिषेक यूरोप में पहुंचे हैं। ये टूर्नामेंट 15 जुलाई से शुरू होगा और 3 अगस्त तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में दुनियाभर के क्रिकेटर्स हिस्सा लेने वाले हैं। भारत का भी इस टूर्नामेंट में अहम हिस्सा होगा। अब देखना होगा कि इस लोग को आईपीएल की तरह ही पॉपुलरिटी मिलती है या नहीं।