Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'अभी भी काम के लिए दौड़ रहा हूं', वीडियो में भागते दिखे अमिताभ बच्चन, कही दो टूक बात

'अभी भी काम के लिए दौड़ रहा हूं', वीडियो में भागते दिखे अमिताभ बच्चन, कही दो टूक बात

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने ऐसी बात कही कि हर किसी का ध्यान अब उस बात पर ही जा रहा है। हाल में ही उन्होंने एक पुराना वीडियो साझा किया और गहरी बात अपने फैंस के लिए कही है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jul 29, 2024 03:08 pm IST, Updated : Jul 29, 2024 03:08 pm IST
Amitabh Bachchan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM अमिताभ बच्चन।

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन इन दिनों काफी बेफिक्र हो गए हैं और अपनी बेफिक्री वो सोशल मीडिया पर भी जाहिर करते रहते हैं। 81 की उम्र में भी अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया फ्रीक हैं और आए दिन अपने नए पोस्ट से इंटरनेट पर खलबली मचा देते हैं। चंद शब्दों में अमिताभ बच्चन गहरी बातें कहने के लिए जाने जाते हैं और उनकी ये बातें फैंस के दिलों को न सिर्फ छूती हैं बल्कि उनमें उतर भी जाती हैं। कई फैंस तो एक्टर की बातों को सुझाव के तौर पर भी लेते हैं। आजकल एक्टर सोशल मीडिया पर जिंदगी की सीख देने से नहीं चूक रहे हैं। हाल में ही उन्होंने एक पोस्ट ऐसा साझा किया जिस पर हर किसी का ध्यान जा रहा है। एक वीडियो साझा करते हुए अमिताभ ने जो बात कही उसे कोई भी इग्नोर नहीं कर पा रहा है। अब आखिर अमिताभ बच्चन ने ऐसा क्या कहा ये आपको बताते हैं। 

अमिताभ ने कही गहरी बात

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि अमिताभ बच्चन अपने सिग्नेचर स्टाइल में भागते दिख रहे हैं। ये वीडियो उनकी ही एक पुरानी फिल्म का है। वीडियो में वो एनर्जी और जोश से भरे दिख रहे हैं और इसे शेयर करते हुए उन्होंने एक खास वीडियो भी साझा किया है। इस वीडियो के कैप्शन में अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'अभी भी काम के लिए दौड़ रहा हूं।' इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का रिएक्शन देखने लायक है। कई लोगों का कहना है कि इस उम्र में भी अमिताभ काफी लाइवली हैं और नई चीजें सीखने और करने से नहीं चूक रहे हैं। वो अपने प्रभावी किरदारों से आज भी लोगों का दिल जीत लेते हैं। 

यहां देखें पोस्ट 

लोगों का रिएक्शन

अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट ने रणवीर सिंह समेत कई लोगों को हैरान कर दिया है। रणवीर सिंह ने अमिताभ के इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'द सिग्नेचर रनिंग स्टाइल।' इस वीडियो के बैकग्राउंड में अमिताभ ने 'डॉन' का बैकग्राउंड म्यूजिक इस्तेमाल किया है और अब 'डॉन 3' में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे। हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम ने भी इस पर रिएक्ट किया है। वहीं एक आम यूजर ने लिखा, 'बिग बी में अब भी पहले जैसा ही जोश है।' वहीं एक और शख्स ने लिखा, 'क्या अमिताभ को भी काम मांगने जाना पड़ता है।' वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, 'फैंस का दिल जीतने की अमिताभ को आदत हो गई है।'

इस फिल्म में छाए अमिताभ

बता दें, आखिरी बार अमिताभ बच्चन 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आए। इस फिल्म में अमिताभ ने अश्वत्थामा का रोल निभाया था। फिल्म में उनका किरदार सबसे ज्यादा पसंद किया गया। अब जल्द ही एक्टर एक बार फिर 'कौन बनेगा करोड़पति' के होस्ट के रूप में टीवी के पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement