Thursday, March 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'पछाड़ दिया...' टीम इंडिया की जीत पर झूमे अमिताभ बच्चन, मगर खुशी जाहिर करने के चक्कर में कर बैठे ये गलती

'पछाड़ दिया...' टीम इंडिया की जीत पर झूमे अमिताभ बच्चन, मगर खुशी जाहिर करने के चक्कर में कर बैठे ये गलती

रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 का पांचवा मुकाबला खेला गया। अमिताभ बच्चन भी बेटे अभिषेक के साथ ये मैच देखने पहुंचे थे। अब बिग बी ने भारत की शानदार जीत पर खुशी जाहिर की है और X पर एक ट्वीट भी शेयर किया है। उनके इस ट्वीट पर अब लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Feb 03, 2025 14:16 IST, Updated : Feb 03, 2025 14:30 IST
Amitabh Bachchan
Image Source : X अमिताभ बच्चन ने मनाया टीम इंडिया की जीत का जश्न

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को इंग्लैंड को टी20 सीरीज के पांचवे मैच में इंग्लैंड को हराकर 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने 150 रन से जबरदस्त जीत हासिल की। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया ऐसे में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी ये मैच देखने वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे। अमिताभ बच्चन भी अपने सुपुत्र अभिषेक बच्चन के साथ इस मुकाबले का लुत्फ उठाने वानखेडे़ स्टेडियम पहुंचे थे। टीम इंडिया की जबरदस्त जीत के बाद अमिताभ बच्चन ने X के जरिए अपनी खुशी जाहिर की, लेकिन एक गलती कर बैठे।

अमिताभ बच्चन कर बैठे ये गलती

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में टी20 की जगह ओडीआई का जिक्र किया, जिसे लेकर बिग बी के पोस्ट पर यूजर मजेदार रिएक्शन देने लगे। अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा- 'क्रिकेट... इंडिया वर्सेज इंग्लैंड... धो डाला, नहीं नहीं... पछाड़ दिया धोबी तलाओ में। सिखा दिया गोरों को कि क्रिकेट कैसे खेला जाता है। वनडे में 150 रन से मारा।' इसके साथ उन्होंने अभिषेक बच्चन की फोटो शेयर की है, जिसमें वह टीम इंडिया की जीत का जश्न मना रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने खूब बजाई तालियां

अमिताभ अपने ट्वीट में लिखा कि भार वनडे में जीता है, जबकि मुकाबला टी20 था। यही वजह है कि बिग बी को यूजर ट्रोल कर रहे हैं। लोग उन्हें याद दिलाते दिखे कि वो ओडीआई नहीं बल्कि टी20 देखने वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे थे। हालांकि, कुछ लोगों ने बिग बी की तारीफ भी की और कहा कि वह जिस ऊर्जा के साथ टीम इंडिया को चीयर कर रहे थे वह शानदार थी। भारतीय क्रिकेट टीम की पारी के दौरान काफी समय तक अमिताभ बच्चन खड़े रहे और टकटकी लगाए मैच देखते रहे। अभिषेक शर्मा की शानदार पारी का भी बिग बी ने खूब जश्न मनाया।

अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट 

एक यूजर ने अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए लिखा - 'टी20 में हराया है सर, ओडीआई में नहीं। आपके X को हैंडल करने वाले ने जल्दी-जल्दी में गलत लिख दिया है।' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'ओडीआई नहीं... टी20 था सर जी, आपने गलत लिख दिया है।' एक और यूजर लिखता है- 'महाराज जी, भावनाओं में बह गए आप तो। ये टी20 है, ओडीआई नहीं।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement