Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अमिताभ बच्चन की 'झुंड' और प्रभास की 'राधे-श्याम' की तारीख का ऐलान, जानें कब रिलीज हो रही है बड़े स्टार्स की फिल्में

अमिताभ बच्चन की 'झुंड' और प्रभास की 'राधे-श्याम' की तारीख का ऐलान, जानें कब रिलीज हो रही है बड़े स्टार्स की फिल्में

कोरोना महामारी के मद्देनजर एहतियाती तौर पर बंद किए गए सिनेमाघरों को हालात सामान्य होने के बाद फिर से खोलने का प्लान बनाया गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 02, 2022 12:07 IST
Jhund , Radhe Shyam
Image Source : FACEBOOK/NAGRAJ MANJULE Jhund and Radhe Shyam

Highlights

  • प्रभास के साथ राधे-श्याम में पूजा हेगड़े लीड में हैं
  • झुंड में अमिताभ बच्चन एक प्रोफेसर की भूमिका में नजर आएंगे

कई बार रिलीज की तारीख में हुई फेरबदल के बाद प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म 'राधे-श्याम' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। यह फिल्म 11 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसके साथ अमिताभ बच्चन की भी मच अवेटेड फिल्म 'झुंड' की रिलीज का भी ऐलान कर दिया गया है। नागराज मंजुले द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'झुंड' 4 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

कोरोना महामारी के मद्देनजर एहतियाती तौर पर बंद किए गए सिनेमाघरों को हालात सामान्य होने के बाद फिर से खोलने का प्लान बनाया गया है। जिसे देखते हुए निर्माताओं में उत्साह देखा गया है। फिल्म निर्माता हालात के सुरधते ही अपनी फिल्मों की रिलीज का ऐलान करने लगे हैं।

राधे श्याम की लीड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने फिल्म की नई तारीखों का ऐलान करते हुए एक पोस्टर शेयर किया। फिल्म के पोस्टर में समुद्री तूफान में डूबता हुए एक जहाज नजर आ रहा है। पोस्टर में फिल्म की रिलीज की तारीख का भी ऐलान किया गया है।

वहीं मराठी फिल्म 'सैराट' से चर्चा में आए निर्देशक नागराज मंजुले के भी अपने ट्विटर पर फिल्म 'झुंड' की तारीख का ऐलान करते हुए पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने ट्विटर पोस्ट में अमिताभ बच्चन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "4 मार्च 2022 को थिएटरों में आपसे मिलने आ रही है 'झुंड!'"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement