Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन हैं 17 गाड़ियों के मालिक, बैंक बैलेंस जानकर दिन में दिखेंगे तारे

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन हैं 17 गाड़ियों के मालिक, बैंक बैलेंस जानकर दिन में दिखेंगे तारे

जया बच्चन और अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे नामी सेलिब्रटीज में से एक हैं। दोनों की खूब कमाई है और काफी लैविश लाइफ जीते हैं। आज आपको दोनों कमाई की जरिये से लेकर बैंक बैलेंस की पूरी डिटेल देने वाले हैं।

Reported By : Ruchi Kumar Written By : Jaya Dwivedie Published : Feb 16, 2024 6:15 IST, Updated : Feb 16, 2024 7:45 IST
jaya bachchan amitabh bachchan
Image Source : INSTAGRAM जया बच्चन और अमिताभ बच्चन।

जया बच्चन राज्यसभा में अपने पांचवें कार्यकाल के लिए पूरी तरह तैयार हैं। समाजवादी पार्टी ने उन्हें उत्तर प्रदेश से अपने उम्मीदवार के रूप में फिर से नामित किया है। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फेम दिग्गज एक्ट्रेस ने अपना चुनावी हलफनामा भी दायर कर दिया है। इसमें उन्होंने अपनी और पति अमिताभ बच्चन की निजी संपत्ति की घोषणा की है। एक्ट्रेस और अभिनेता अमिताभ बच्चन की कुछ आय होश उड़ाने वाली है। दोनों के पास इतनी गाड़ियां हैं कि लंबी लाइन लग जाए। गहने भी दोनों के पास बेहिसाब हैं। इतना ही नहीं बैंक बैलेंस भी इतना है कि इसे सुनने के बाद आपकी रातों की नींद उड़ सकती है। 

कितना है बैंक बैलेंस?

जया बच्चन ने घोषणा की कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए उनकी व्यक्तिगत कुल संपत्ति 1.63 करोड़ रुपये है। हलफनामे में उसी वर्ष अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति 273.74 करोड़ रुपये बताई गई। हलफनामे में बताया गया कि जया का बैंक बैलेंस 10.11 करोड़ रुपये और अमिताभ का बैंक बैलेंस 120.45 करोड़ रुपये है। उनकी संयुक्त चल संपत्ति का मूल्य 849.11 करोड़ रुपये है, जबकि अचल संपत्ति की कीमत 729.77 करोड़ रुपये है।

कमाई का जरिया

चुनावी हलफनामे के अनुसार उनकी संयुक्त संपत्ति विभिन्न स्रोतों से अर्जित की गई है। जया की संपत्ति के स्रोतों में विज्ञापन के माध्यम से अर्जित धन, एक सांसद के रूप में उनका वेतन और एक अभिनेत्री के रूप में उनकी फीस शामिल है। अमिताभ की आय के स्रोतों में एक अभिनेता के रूप में उनकी पेशेवर फीस के अलावा ब्याज, किराया, लाभांश, पूंजीगत लाभ और सोलर प्लांट से उत्पन्न राजस्व बताया गया है।

गाड़ियों और ज्वेलरी का ब्योरा

चुनावी हलफनामे के अनुसार कहा गया है कि जया के पास 40.97 करोड़ रुपये की ज्वैलरी और 9.82 लाख रुपये की एक कार है। दूसरी ओर अमिताभ के पास 54.77 करोड़ रुपये के आभूषण और 17.66 करोड़ रुपये की 16 गाड़ियां हैं, जिनमें दो मर्सिडीज और एक रेंज रोवर शामिल हैं।

पिछले साल इस फिल्म में नजर आई थीं जया

जया पिछले कई सालों से फिल्मों में सक्रिय रूप से नजर नहीं आ रही हैं। उन्होंने 2023 में करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से पर्दे पर वापसी की। दूसरी ओर अमिताभ टेलीविजन पर 'कौन बनेगा करोड़पति' में नजर आते रहे थे। इसके अलावा वो फिल्मों में भी पूरी तरह सक्रिय हैं। उन्हें आखिरी बार साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'गणपथ' में देखा गया था। इस साल वह नाग अश्विन की 'कल्कि 2898 एडी' और रजनीकांत-स्टारर 'वेट्टैयान' में दिखाई देंगे। दोनों की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है। 

ये भी पढ़ें: इस किरदार को सोनिया गांधी समझ बैठी थी कांग्रेस, 'राजनीति' की रिलीज में बनी थी रोड़ा

न जाह्नवी न सारा, इन तीन हसीनाओं ने बनाई फोर्ब्स 2024 की 30 अंडर 30 लिस्ट में जगह

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement