Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Amitabh Bachchan ने बारिश में गुलाब बेच रही बच्ची की ऐसे की मदद, बिग बी ने फिर जीता लोगों का दिल

Amitabh Bachchan ने बारिश में गुलाब बेच रही बच्ची की ऐसे की मदद, बिग बी ने फिर जीता लोगों का दिल

अमिताभ बच्चन ने एक ब्लॉग में बताया कि भारी बारिश में एक छोटी बच्‍ची ट्रैफिक के बीच अपने परिवार का पेट भरने के लिए कैसे फूल बेच रही थी। इसे देखकर एक्टर काफी भावुक हो गए थे।

Written By : IANS Edited By : Poonam Shukla Published : Jun 27, 2023 20:14 IST, Updated : Jun 27, 2023 20:14 IST
Amitabh Bachchan instagram
Image Source : AMITABH BACHCHAN INSTAGRAM Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन ने एक ब्लॉग के जरिए ट्रैफिक के बीच गुलाब बेच रही एक बच्‍ची का जिक्र किया। बिग बी ने भावुक शब्‍दों में पूरी कहानी बयां की। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि भारी बारिश में एक छोटी बच्‍ची ट्रैफिक के बीच अपने परिवार का पेट भरने के लिए कैसे फूल बेच रही थी। 

पत्नी Aaliya Siddiqui को बिग-बॉस OTT-2 में देखकर नवाजुद्दीन ने की दुआ, कहा-वह खुश रहे

'दिल से बुरा लगता है भाई' के लिए मशहूर यूट्यूबर देवराज पटेल नहीं रहे, उनके ये वीडियोज हुए थे वायरल

अमिताभ ने बताया कि कैसे मुश्किलों का सामना कर गरीब बच्‍ची बीच रोड पर अपने मासूम चेहरे के साथ गुलाब बेच रही थी, उन्होंने कहा मैं बड़ी देर से बच्‍ची को देख रहा था कि, कैसे वह कार की खिड़की के पास जाकर फूल खरीदने के लिए सभी को बोल रही थी। काफी कोशिश के बाद किसी भी गाड़ी ने बच्‍ची से फूल नहीं लिया। यह दृश्य मैं काफी देर से देख रहा था। अभिनेता ने कहा मैंने उस बच्‍ची को अपने पास बुलाया और गुलाबों की कीमत पूछे बिना बच्‍ची को पैसे देकर उससे गुलाब ले लिए।

Bigg Boss फेम सुंबुल तौकीर दुल्हन के रूप में आईं नजर, जानिए शादी की वायरल तस्वीरों का सच?

Atif Aslam लाइव कॉन्सर्ट में भूले लिरिक्स, इस तरह से संभाला कि जीत लिया फैंस का दिल

इन फिल्मों में नजर आएंगे एक्टर

भावुक शब्‍दों में इस पूरे वाकया को बताते हुए अमिताभ ने लिखा कि 'मेरे पास इस ब्लॉग पर कहने के लिए और कुछ नहीं है, लेकिन कई लोगों को खिलाने की लिए मे‍हनत कर रही उस बच्‍ची का चेहरा याद है। अमिताभ बच्चन को आखिरी बार अनुपम खेर, बोमन ईरानी, ​​सारिका, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म 'ऊंचाई' में देखा गया था। फिल्म को सूरज बड़जात्या ने निर्देशित किया था। इसके अलावा वो जल्द ही दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ 'प्रोजेक्ट के' में नजर आएंगे और उनके पाइपलाइन में 'कोर्ट रूम ड्रामा सेक्शन 84' भी है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement