Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पुराने दोस्त से अमिताभ बच्चन को मिला जन्मदिन का अनोखा तोहफा, बर्थडे बन गया और भी खास!

पुराने दोस्त से अमिताभ बच्चन को मिला जन्मदिन का अनोखा तोहफा, बर्थडे बन गया और भी खास!

अमिताभ बच्चन का 81वां जन्मदिन काफी खास बीता। उन्होंने अपने परिवार, फैंस और करीबी दोस्तों के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके को उनके एक करीबी दोस्त ने और भी खास बना दिया। अब एक्टर के दोस्त ने क्या खास किया वो आपको इस खबर में जानने को मिलेगा।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Oct 12, 2023 7:44 IST, Updated : Oct 12, 2023 7:44 IST
Amitabh bachchan, anand pandit
Image Source : INSTAGRAM अमिताभ बच्चन और प्रोड्यूसर आनंद पंडित।

बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर 2023 यानी बुधवार को 81 साल के हो गए। अमिताभ ने अपने फिल्मी करियर में बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं। बिग बी को इंडस्ट्री में लगभग पांच दशक हो चुके हैं। 1969 में उन्होंने फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। अमिताभ का यह सफर आसान नहीं रहा, उन्हें कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा था। इस जन्मदिन के खास मौके पर फैंस ने ग्रैंड सेलिब्रेशन भी किया। वहीं अमिताभ बच्चन को कई तोहफे भी मिले, लेकिन इन सभी तोहफों में एक नायाब तोहफा अमिताभ बच्चन को उनके पुराने दोस्त आनंद पंडित से मिला। ये तोहफा इतना अलग क्यों था ये हम आपको बताएंगे। 

मिला अनोखा तोहफा

अमिताभ बच्चन और प्रोड्यूसर आनंद पंडित की दोस्ती की किसी से छिपी नहीं। दोनों एक-दूसरे के फैमिली फंक्शन्स का भी हिस्सा बनते रहे हैं। अब अमिताभ के जन्मदिन पर आनंद पंडित ने एक पहल शुरू की है। उन्होंने अमिताभ को 8100 पौधों की सौगात दी है। अमिताभ के 81वें जन्मदिन पर आनंद पंडित ने उनसे मुलाकात की। हरे-भरे कल के लिए 8100 पेड़ों का उपहार अमिताभ को दिया गया। दरअसल, टाइगर इनिशिएटिव के तहत पेड़ लगाए जा रहे हैं। इसी मौके पर आनंद ने अमिताभ के नाम से 8100 पौधे लगाने की पहल शुरू की है। दोनों की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें आनंद अमिताभ को एक पौधा और सर्टिफिकेट देते नजर आ रहे हैं। 

इस फिल्म के लिए अमिताभ ने नहीं ली थी फीस
याद दिला दें, आनंद पंडित वही प्रोड्यूसर हैं जिन्होंने फिल्म 'चेहरे' रिलीज की थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार में थे और उन्होंने इसके लिए एक भी रुपये फीस के तौर पर नहीं लिए थे। अमिताभ के साथ इस फिल्म में इमरान हाशमी नजर आए थे। इससे पहले भी आनंद पंडित अमिताभ बच्चन के जन्मदिन को और अधिक खास बनाते रहे हैं। 

इन फिल्मों में नजर आएंगे अमिताभ
अमिताभ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 15 में नजर आ रहे हैं। जल्द ही वो टाइगर श्रॉफ के साथ 'गणपत' में नजर आएंगे। इतना ही नहीं वो प्रभास के साथ भी फिल्म 'कलकी' (जिसे प्रोजेक्ट K भी कहा जा रहा है) करते नजर आने वाले हैं। 

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने शेयर की ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन की Photo, नातिन नव्या ने दिखाई खास पूजा की झलक

KBC 15 के इस सवाल पर कंटेस्टेंट को भले ही छोड़ना पड़ा खेल, फिर भी मिला अमिताभ बच्चन से अनमोल तोहफा

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail