Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अमिताभ बच्चन हुए भावुक, I Want To Talk देख अभिषेक बच्चन की तारीफ की, कहा- 'कहने दो उन्हें जो कहना है'

अमिताभ बच्चन हुए भावुक, I Want To Talk देख अभिषेक बच्चन की तारीफ की, कहा- 'कहने दो उन्हें जो कहना है'

हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक अमिताभ बच्चन हैं। 70 के दशक से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अभिषेक बच्चन की 'आई वोन टी टॉक' देखी और अपने बेटे की तारीफ करते हुए एक ब्लॉग शेयर किया है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Nov 25, 2024 17:44 IST, Updated : Nov 25, 2024 17:47 IST
Amitabh bachchan
Image Source : INSTAGRAM अमिताभ बच्चनफिल्म देख हुए भावुक

अभिषेक बच्चन की हालिया रिलीज फिल्म 'आई वांट टू टॉक' में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई है। अभिनेता के पिता अमिताभ बच्चन जो हमेशा उनके प्रशंसक रहे हैं। उन्होंने अब उनकी तारीफ करते हुए कुछ खास बातें शेयर की है। अभिनेता ने फिल्म को खूब प्यार दिया और अभिषेक के काम की सराहना करते हुए एक स्पेशल ब्लॉग पोस्ट किया है। अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे अभिषेक बच्चन की 'आई वांट टू टॉक' में उनके अभिनय की प्रशंसा करते हुए कहा कि कई सीन्स ऐसे थे जिन्हें देख मैं इमोशनल हो गया।

अमिताभ बच्चन ने अभिषेक की तारीफ में पढ़े कसीदे

24 नवंबर, 2024 को अमिताभ बच्चन ने अपने टम्बलर ब्लॉग पर फिल्म 'आई वांट टू टॉक' का रिव्यू दिया है। उन्होंने लिखा, 'कुछ फिल्में आपको मनोरंजन देती है तो कुछ मूवी आपके दिल को छू जाती है। आई वांट टू टॉक... बस यही करती है... यह आपको फिल्म देखने के लिए इनवाइट करती है! यह आपको थिएटर में आपकी सीट पर बैठने पर मजबूर कर देती है और उतनी ही देर तक आपको स्क्रीन से बंधे रखती है। आप जिंदगी को बहते हुए देखते हैं। इससे बचने की कोई कोशिश या मौका नहीं... पलायनवाद।' इसके बाद बिग बी ने फिल्म में अभिषेक बच्चन के अभिनय की तारीफ करते हुए कहा, 'अभिषेक... आप अभिषेक नहीं हैं... आप फिल्म के अर्जुन सेन हैं।' आगे अमिताभ ने अपने पिता के शब्दों को याद करते हुए कहा...

'कहने दो उन्हें जो कहना है; हमारा तो कहना ये है!

और पूज्य बाबूजी की पंक्ति याद आती है
अच्छे ने अच्छा और
बुरे ने बुरा जाना मुझे 
जिसकी जितनी जरूरत थी
उसने उतना ही पहचाना मुझे !!'

बिग बी का ब्लॉग हुआ वायरल

दिग्गज स्टार ने इसका मतलब समझाते हुए कहा, 'मुझे अच्छा या बुरा समझना उनकी जरूरत थी... उनकी जो भी जरूरत थी, उससे वे मुझे पहचानते थे... मेरे अंदर अच्छाई के लिए आपका लालच अच्छा हो सकता है... मेरे अंदर बुराई को व्यक्त करने का आपका लालच बुरा हो सकता है... लेकिन अच्छा या बुरा सोचना आपकी जरूरत थी और वह मेरी पहचान थी... यह वह नहीं था जो मैं था... मुझे बुरा समझना या मुझे अच्छा समझना आपकी जरूरत थी... यही वह था जिससे आप मुझे समझ सकते थे।' सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का रिव्यू तेजी से वायरल हो रहा है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement