Brahmastra : बॉलीवुड की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ब्रह्मास्त्र का फैंस दिल थामें लंबे वक्त से इंतज़ार कर रहे हैं। हांलाकि फिल्म मेकर्स अब धीरे-धीरे ऑडियंस का इंतज़ार कम करते नज़र आ रहे हैं। मेकर्स ने आलिया भट्ट , रणबीर कपूर और मौनी रॉय के बाद अब अमिताभ बच्चन का लुक भी रिवील कर दिया गया है ।
फिल्म मेकर करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अमिताभ बच्चन का मोशन पोस्ट शेयर किया है। पोस्टर सोशल मीडिया पर हर तरफ काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस पोस्टर में आप देख सकते है कि अमिताभ बच्चन के चेहरे पर काफी तेज़ नजर आ रहा है। साथ ही वह हाथ में शस्त्र लिए हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इस मोशन पोस्टर के साथ करण जौहर के कैप्शन ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
करण ने कैप्शन में लिखा है कि- गुरू है गंगा ज्ञान की । काटे भाव का पाश ...गुरू उठा ले अस्त्र जब । करे पाप का नाश । एक ऐसी रोशनी जिसमें है...हर अंधेरे को हराने की शक्ति । करण के इस कैप्शन से ये तो साफ है कि फिल्म में महानायक एक गुरू की भूमिका में नज़र आने वाले हैं , जो हर बुरी ताकत को हराने का दम रखते हैं।
महानायक के इस अंदाज़ को काफी पसंद किया जा रहा है। हर कोई अमिताभ बच्चन की तारीफ कर रहे है। बता दें - ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर 15 जून को रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म का टीजर पहले रिलीज हो चुका है। साथ ही बता दें - कि फिल्म 9 सितंबर 2022 को रिलीज़ होगी। इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और अमिताभ बच्चन के अलावा मौनी रॉय भी अहम रोल में नजर आएंगी। इतना ही नहीं ये पहली बार होगा जब फिल्म अलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में फैंस को फिल्म का बेसब्री के साथ इंतज़ार है।
ये भी पढ़ें -