
एक अभिनेता तभी कुशल और बहुमुखी माना जाता है जब वह अलग-अलग तरह के किरदारों में ढल जाता है और दर्शकों को यह यकीन दिलाता है कि वह वास्तव में वैसा ही है जैसा किरदार निभा रहा है। अलग-अलग दिलचस्प किरदार निभाने वाले सितारों को ही इंडस्ट्री में सफल माना जाता है। फैंस भी ऐसे ही सितारों के मुरीद होते हैं, लेकिन एक हीरो ऐसा रहा जिसने इस पैमाने को ही बदल दिया। आज के दौर में जब अभिनेता टाइपकास्ट होने के डर से एक जैसे किरदार निभाने से डरते हैं, इस अभिनेता ने करीब 144 फिल्मों में एक ही तरह के किरदार निभाए। अभिनेता से जुड़ी इस अनोखी और खास बात ने उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज करा दिया।
कौन है ये एक्टर?
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि जगदीश राज खुराना हैं। उन्होंने एक या दो नहीं बल्कि 144 अलग-अलग फिल्मों में पुलिसवाले का किरदार निभाया और अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'डॉन' में भी नजर आए। रिकॉर्ड तोड़ने वाले इस एक्टर ने पुलिसवाले का किरदार बहुत ही शिद्दत से निभाया और आज भी जब पुलिस के किरदारों की बात होती है तो उनका नाम जरूर आता है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज इस एक्टर ने 80 और 90 के दशक में अपने किरदार के लिए इतनी लोकप्रियता और शोहरत हासिल की कि फैन्स ने उन्हें स्वाभाविक रूप से पुलिसवाले के किरदार के लिए उपयुक्त माना। इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस की परमानेंट वर्दी भी सिलवा ली थी।
इन फिल्मों ने दिलाई पहचान
जगदीश राज का करियर काफी लंबा रहा। उन्होंने लगभग 250 फिल्मों में काम किया जिनमें से उन्होंने लगभग 144 में पुलिसवाले का किरदार निभाया। 'जॉनी मेरा नाम', 'गैम्बलर', 'सुहाग', 'महबूब की मेहंदी', 'सीआईडी', 'कानून', 'वक्त', 'रोटी', 'इत्तेफाक', 'सफर' और 'डॉन' जैसी फिल्में उनकी सफल फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं।
बेटी भी बनी बॉलीवुड की डीवा
बॉलीवुड से बाहर निकलने से पहले जगदीश राज की बेटी अनीता राज ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा। 'मेहंदी रंग लाएगी' अनीता की पहली फिल्म थी और उन्होंने इंडस्ट्री पर अपना दबदबा कायम कर लिया। उस दौर के सबसे बड़े कलाकार धर्मेंद्र के साथ उनकी जोड़ी हिट हो गई और उसे काफी पसंद किया जाने लगा। अपने अभिनय करियर के दौरान उन्होंने लगभग 46 फिल्मों में काम किया और धर्मेंद्र के साथ 'जमाना तो है नौकर बीवी का' में उनका अभिनय आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है।
किरदार के प्रति समर्पित थे जगदीश राज
भारतीय सिनेमा में जगदीश राज का योगदान इस बात का एक दुर्लभ उदाहरण है कि कैसे किसी भूमिका के प्रति समर्पण महानता की ओर ले जा सकता है। आज भी जब बॉलीवुड में प्रतिष्ठित पुलिस किरदारों की बात होती है तो उनका नाम सम्मान के साथ लिया जाता है। उन्होंने सिर्फ पुलिस वाले की भूमिका ही नहीं निभाई, बल्कि उन्होंने लाखों लोगों का दिल जीत लिया।