रश्मिका मंदाना इस समय अपने एक मॉर्फ्ड वीडियो को लेकर चर्चा में बनी हुई है, जिसे AI के जरिए बनाया गया। वीडियो में देखा गया है कि एक महिला लिफ्ट में एंट्री लेती है, जिसका चेहरा हूबहू रश्मिका जैसा है। उस महिला के चेहरे को AI के डीपफेक टेक्नोलॉजी की मदद से बिल्कुल रश्मिका जैसा बना दिया गया है। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। फैंस इस वीडियो को लेकर बेहद नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।वहीं अब, 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन ने भी इस वीडियो को देख इसे बनाने वाले पर लीगल एक्शन की डिमांड की है।
रश्मिका मंदाना के मॉर्फ्ड वीडियो को देख भड़के अमिताभ बच्चन
दरअसल एक यूजर ने रश्मिका मंदाना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि-'भारत में डीपफेक से निपटने के लिए एक कानूनी और नियामक ढांचा बहुत जरूरी है। एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का ये वायरल वीडियो आपने इंस्टाग्राम पर देखा होगा, लेकिन यह वीडियो उनका नहीं, बल्कि जारा पटेल का एक डीपफेक वीडियो है।'
बिग बी ने बताई वीडियो की सच्चाई
इस वीडियो के सामने आने के बाद अमिताभ बच्चन फिल्म 'गुडबाय' में उनकी बेटी का रोल करने वाली एक्ट्रेस रश्मिका के सपोर्ट में उतरे हैं। उन्होंने इस वीडियो को देखते हुए दोषियों के खिलाफ लीगल एक्शन की मांग की है। यूजर द्वारा शेयर किए वीडियो पर काॅमेंट करते हुए बिग बी ने लिखा कि- 'हां, यह कानूनी रूप से स्ट्रॉन्ग केस है।' यही नहीं, बिग बी ने वायरल वीडियो की सच्चाई बताते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें जारा पटेल नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा, 'इन्फोर्मेशन।' बिग के इस पोस्ट पर फैंस भी काॅमेंट कर रश्मिका मंदाना को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं।
Vicky Kaushal का दिखा गंभीर लुक, Sam Bahadur के नए पोस्टर के साथ किया ट्रेलर के रिलीज का ऐलान