
बॉलीवुड में कई दिग्गज कलाकार आपस में रिश्तेदार हैं, जिनके कनेक्शन के बारे में कम ही लोग जानते हैं। अमिताभ बच्चन का परिवार भी इन्हीं परिवारों में से एक है। अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के महानायक हैं, जो करीब 6 दशक से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। उनकी पत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या भी फिल्मी दुनिया का जाना-माना नाम हैं। लेकिन, क्या आप अमिताभ बच्चन के साढ़ू भाई के बारे में जानते हैं। अमिताभ बच्चन के साढ़ू भाई और जया बच्चन के जीजा जी भी हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हैं। सालों से आप इन्हें बड़े पर्दे पर देखते आ रहे हैं, लेकिन बच्चन परिवार से इनकी रिश्तेदारी के बारे में शायद ही जानते होंगे।
'मैंने प्यार किया' में निभाया था ये रोल
जया बच्चन की दो बहनें हैं, रीता और नीता भादुड़ी। रीता भादुड़ी को यूं तो एक्टिंग में काफी दिलचस्पी थी, लेकिन उन्होंने कभी इसे अपना प्रोफेशन नहीं बनाया। रीता अब शादी के बाद रीता वर्मा बन चुकी हैं और उनके पति हैं राजीव वर्मा। राजीव वर्मा खुद भी फिल्मी दुनिया का जाना-माना चेहरा हैं और कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उन्होंने कई फिल्मों में 'पिता' का किरदार निभाया है, जिनमें से एक 'मैंने प्यार किया' भी है। इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान के पिता का किरदार निभाया था।
इन फिल्मों में राजीव वर्मा ने किया है काम
इसके अलावा राजीव वर्मा ने 'हम साथ साथ हैं' में तब्बू के पिता का भी किरदार निभाया था। उन्होंने 'हम दिल दे चुके सनम', 'हिम्मतवाला', 'कोई मिल गया', 'चलते-चलते' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा वह कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं। राजीव ने 'आरक्षण' और 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' जैसी फिल्मों में अपने साढ़ू भाई यानी अमिताभ बच्चन के साथ भी काम किया है। हालांकि, वह कभी जया बच्चन के साथ काम करते नहीं दिखे। राजीव वर्मा पहले पेशे से आर्किटेक्ट हुआ करते थे, लेकिन बाद में उन्होंने एक्टिंग की राह चुन ली।
रीता संग कैसे शुरू हुई लव स्टोरी?
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के रहने वाले राजीव वर्मा ने भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पढ़ाई की है। एक्टिंग में रुझान के चलते उन्होंने यहां थिएटर भी ज्वाइन कर लिया और इसी दौरान उनकी मुलाकात रीता भादुड़ी से हुई। थिएटर के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और फिर 1976 में दोनों ने शादी कर ली। पेशे से आर्किटेक्ट रहे राजीव वर्मा एक्टर बन गए और रीता ने टीचर बनने का फैसला लिया और सेंट्रल स्कूल में अंग्रेजी की टीचर बन गईं। रीता और राजीव के दो बेटे भी हैं।