Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Amitabh Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन के आइकॉनिक डायलॉग्स, जिसने बिग बी को बना दिया बॉलीवुड का 'शहंशाह'

Amitabh Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन के आइकॉनिक डायलॉग्स, जिसने बिग बी को बना दिया बॉलीवुड का 'शहंशाह'

Amitabh Bachchan Birthday: एक वक्त ऐसा था जब अमिताभ को 'स्टार मेटेरियल नहीं' समझा जाता था और 'कोई भी नायिका उनके साथ काम करना पसंद नहीं करेगी' और यहां तक कि उन्हें 'अपने पिता की तरह कविता लिखने' की सलाह दी गई। लेकिन आज अमिताभ बच्चन के डायलॉग्स तक सदाबहार बन चुके हैं।

Written By: Vineeta Mandal
Updated on: October 11, 2022 9:51 IST
Amitabh Bachchan Birthday - India TV Hindi
Image Source : TWITTER Amitabh Bachchan Birthday

Highlights

  • अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था
  • बॉलीवुड के 'शहंशाह' ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में की हैं
  • बिग बी के डायलॉग्स काफी फेमस हैं

Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन आज अपना 80वां जन्मिदन मना रहे हैं। उनका जन्म 11 अक्टूबर 1942 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था। बिग बी (Big B) जब फिल्मों की दुनिया में कदम रखने आए थे उस समय किसी ने नहीं सोचा था कि वो आगे चलकर फिल्मों की दुनिया के 'शहंशाह' बन जाएंगे। अमिताभ ने अपने दमदार आवाज और अभिनय के दम पर बॉलीवुड में एक बड़ा मुकाम हासिल किया। फिल्मों में उनके द्वारा बोले गए डायलॉग्स का जादू आज भी दर्शकों पर छाया हुआ है।  'एंग्री यंग मैन' की फिल्मों को देखने की खुमारी लोगों पर ऐसे छाई रहती थी कि फिल्म आते ही फुल हाउस हो जाती थी।

ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan Birthday: ...जब निर्माता ने अमिताभ को कहा था कि कोई भी नायिका उनके साथ काम नहीं करना चाहेगी!

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने जहां एक से बढ़कर फिल्में की हैं। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने अपने भारी भरकम आवाज में कभी न भूलने वाले डॉयलॉग्स भी बोले हैं। आज अमिताभ के जन्मदिन के मौके पर हम उनके कुछ आइकॉनिक डायलॉग्स लेकर आए हैं। 

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के फेमस Dialogues

  1. मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता... (फिल्म दीवार)

  2. डॉन का इंतजार तो ग्यारह मुल्कों की पुलिस कर रही है...लेकिन डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है ... (फिल्म डॉन)

  3. रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह... (फिल्म शहंशाह)

  4. परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन,  ये इस गुरुकुल के तीन स्तंभ हैं... ये वो आदर्श हैं जिनसे हम आपका आने वाला कल बताते हैं... (फिल्म मोहब्बतें)

  5. हम जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है... (फिल्म कालिया)

  6. विजय, पूरा नाम विजय दीनानाथ चौहान. बाप का नाम मास्टर दीनानाथ चौहान, मां का नाम सुहासिनी चौहान, गांव मंडवा, उम्र छत्तीस साल, नौ महीना, आठ दिन, ये सोलहवां घंटा चालू है... (फिल्म अग्निपथ)

  7. आज मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस हैं, तुम्हारे पास क्या है?...(फिल्म दीवार)

  8. आई कैन टॉक इंग्लिश, आई कैन वॉक इंग्लिश, आई कैन लॉफ इंग्लिश बिकॉज इंग्लिश इज ए वेरी फन्नी लैंग्वेज....(फिल्म नमक हलाल)

  9. मूछें हों तो नत्थूलाल जी जैसी हो वरना न हों...(फिल्म शराबी)

  10. तुम्हारा नाम क्या है बसंती? (फिल्म शोले)

ये भी पढें: Amitabh Bachchan Birthday: 80 के हुए बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन ने ऐसे किया विश

बिग बी की फिल्में

अमिताभ बच्चन ने 'आनंद', 'जंजीर', 'शोले', 'नमक हराम', 'अमर अकबर एंथोनी', 'दीवार', 'चुपके चुपके', 'काला पत्थर', 'पीकू', 'सिलसिला', 'बागवान' और 'शहंशाह' जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं।

ये भी पढें:  जया बच्चन ने इस अभिनेता के साथ कभी पत्नी तो कभी बेटी का निभाया किरदार, जानिए अमिताभ नहीं तो कौन है वो एक्टर

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement