Highlights
- अमिताभ बच्चन 80वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं
- अमिताभ ने आधी रात फैंस से की मुलाकात
- प्रयागराज में बीता है बिग बी का बचपन
Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड के एंग्री यंगमैन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का जन्मदिन पूरे देश में मनाया जाता है। घर के बड़े हों या आजकल की जनरेशन के लोग, सभी पर अमिताभ के शानदार अभिनय की ऐसी छाप है कि हर उम्र के लोग उनकी फैन लिस्ट में शामिल हैं। 11 अक्टूबर 1942 को प्रयागराज (पूर्ववर्ती इलाहाबाद) में कटघर मोहल्ले में जन्मे अमिताभ बच्चन ने अपने जन्मदिन की रात फैंस को सरप्राइज देते हुए मुंबई में अपने आवास 'जलसा' के बाहर मुलाकात की। जैसे ही अमिताभ बच्चन अपने फैंस से मिलने के लिए बंगले से बाहर निकले, वहां इकट्ठे हुए लोगों की खुशी का ठिकाना ना रहा। चाहने वालों ने अमिताभ बच्चन को अपने-अपने अंदाज में 80वीं सालगिरह की मुबारकबाद दी।
यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan Birthday: 80 के हुए बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन ने ऐसे किया विश
इस दौरान बिग बी के साथ उनकी बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) और नातिन नव्या नवेली भी नजर आईं। श्वेता और नव्या इतनी रात को अमिताभ बच्चन को बर्थडे विश करने आए फैंस की भीड़ को देखकर हैरत में थीं। फैंस की मुबारकबाद का अमिताभ ने भी गर्मजोशी के साथ शुक्रिया अदा किया। अमिताभ ने अपने बंगले पर केक भी काटा। सोशल मीडिया पर अमिताभ का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। नव्या नंदा ने अपने कैमरे में अमिताभ बच्चन के इस यादगार पल को कैमरे में कैद किया।
हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के घर जन्मे अमिताभ बच्चन के शुरुआती आठ साल प्रयागराज (पूर्ववर्ती इलाहाबाद) में गुजरे। यहां के ब्वायज हाईस्कूल से अमिताभ बच्चन ने प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की थी। अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन प्रख्यात कवि के साथ-साथ इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अंग्रेजी के प्रवक्ता भी थे। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भले ही 80 साल के हो गए हैं मगर आज भी उन्हें खाली बैठना या आराम करना नहीं पसंद। अमिताभ सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहनेवालों से भी जुड़े रहते हैं। अमिताभ की फैन फॉलोइंग बॉलीवुड़ के आजकल के सितारों से भी ज्यादा है। 80 की उम्र पर फिट रहने के लिए अमिताभ बच्चन स्ट्रिक्ट रूल्स फॉलो करते हैं। अमिताभ के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी 2 फिल्में 'ब्रह्मास्त्र' और 'गुडबॉय' रिलीज हुई है। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला।