Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Amitabh Bachchan की वजह से Amit Sial के घुटने क्यों टूट गए? अमित ने किया खुलासा

Amitabh Bachchan की वजह से Amit Sial के घुटने क्यों टूट गए? अमित ने किया खुलासा

अमित सियाल ने खुलासा किया कि कैसे मेगास्टार अमिताभ बच्चन उनकी प्रेरणा बने और उन्होंने स्टंट करते हुए खुद को घायल किया।

Edited By: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published : Sep 15, 2022 17:32 IST, Updated : Sep 15, 2022 17:32 IST
Amit Sial & Amitabh Bachchan
Image Source : OFFICIAL INSTAGRAM Amit Sial & Amitabh Bachchan

'महारानी 2' के अभिनेता अमित सियाल (Amit Sial) ने खुलासा किया कि कैसे मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) उनकी प्रेरणा बने और उन्होंने स्टंट करते हुए खुद को घायल करने को याद किया। अमित ने कहा, 'मैं उनसे प्रेरित था क्योंकि वह 25 वीं मंजिल से कूदते थे और अराम से उतर जाते थे। जब मैं लगभग 7 या 8 साल का था, तो मैंने एक दिन इसे आजमाया और अपने चचेरे भाई के साथ कूद गया और हमने अपने घुटने तोड़ दिए। मैं ऐसा था, अगर अमिताभ जी कर सकते हैं तो मैं भी कर सकता हूं।'

सियाल 'द कपिल शर्मा शो' में वेब सीरीज 'महारानी 2' के सह-कलाकारों के साथ दिखाई दे रहे हैं, जिनमें हुमा कुरैशी, सोहम शाह, प्रमोद पाठक, दिब्येंदु भट्टाचार्य और अनुजा साठे शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि बिग बी ने उन्हें अभिनेता बनने के लिए प्रेरित किया और वह उनकी फिल्मों के पहले दिन का शो देखते थे। उन्होंने बताया 'अमिताभ बच्चन साहब मेरे लिए एक प्रेरणा थे। सिनेमा में वह युग उनके द्वारा शासित था। मुझे अब भी याद है कि मेरे गृहनगर कानपुर में एक टॉकी हुआ करता था जहां हमारा जूते का व्यवसाय था और इसलिए हमें दो टिकट मिलते थे।' 

उन्होंने आगे कहा 'मैं और मेरा भाई फिल्म के पहले दिन के पहले शो में जाते थे। अमिताभ बच्चन को बड़े पर्दे पर देखने के बाद, मैं बाहर आकर लगभग 2 घंटे अमिताभ जी के किरदार की तरह अभिनय करता था।'

'महारानी' के अलावा, अमित को 'जामताड़ा-सबका नंबर आएगा' और 'इनसाइड एज' के लिए भी जाना जाता है। 'द कपिल शर्मा शो' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

ये भी पढ़ें - 

Imlie: 'इमली' में होगा 20 साल का लीप, ये ग्लैमरस एक्ट्रेस निभाएगी इमली-आर्यन की बेटी का रोल

दादी शर्मिला टैगोर की भूमिका निभाने पर Sara Ali Khan ने कही ये बात, बोलीं - 'मुझे नहीं पता कि मैं....' 

Harbhajan Singh की पत्नी Geeta Basra फिल्मों में करने जा रही हैं वापसी, 6 साल बाद 'नोटरी' में आएंगी नज़र 

Vikram Vedha: 'विक्रम वेधा' का बड़ा धमाका, 100 देशों में रिलीज होगी Hrithik Roshan और Saif Ali Khan स्टारर फिल्म

Raju Srivastava Health Update : 35 दिन बाद भी नहीं आया राजू को होश, डॉक्टर्स ने कही ये बड़ी बात

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail