Seema Haider Bollywood Film: पाकिस्तान से अपने प्यार के लिए भारत आईं सीमा हैदर अब जल्द ही फिल्मों में नजर आने वाली हैं। सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी कहानी की तरह लगती है, जिस पर किसी को भी पहली बार में यकीन नहीं होता। लेकिन अब जल्द ही सीमा हैदर एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म में एक्टिंग करती नजर आएंगी। सीमा को प्रोड्यूसर अमित जानी ने अपनी आगामी फिल्म में एक रोल ऑफर किया है। जिसके बाद उन्होंने इंडिया टीवी से हुई बातचीत में यह खुलासा किया कि उन्होंने सीमा को यह रोल क्यों दिया और यह फिल्म किस विषय पर आधारित होगी।
क्यों दिया फिल्म में रोल
काफी दिनों से खबरों में छाई रहने वालीं सीमा हैदर और सचिन इन दिनों आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं। सरकारी पूछताछ और मीडिया की खबरों के चलते सचिन काम नहीं कर रहे और घर में अब खाने पीने की दिक्कत आ गई है। जब यह खबर प्रोड्यूसर अमित जानी को पता लगी तो उन्होंने सीमा को अपनी आगामी फिल्म में रोल ऑफर करने का निर्णय लिया। प्रोड्यूसर ने इंडिया टीवी को बताया कि भारत की अंजू पाकिस्तान गई है जहां उसे काफी अच्छे ऑफर मिल रहे हैं, उसे लोग गिफ्ट दे रहे हैं तो यहां हम सीमा की जिंदगी में कुछ मदद क्यों नहीं कर सकते। हम उसके लिए हाथ क्यों नहीं बढ़ा सकते। बस यही विचार मेरे मन में आया और मैंने उन्हें फिल्म में रोल ऑफर कर दिया।
इस घटना पर आधारित है फिल्म
अमित जानी ने बताया कि यह फिल्म जिसमें सीमा को रोल दिया गया है यह भी सच्ची घटना पर आधारित है। ये फिल्म कोई लव स्टोरी पर नहीं बल्कि राजस्थान में टेलर कन्हैया के मर्डर पर आधारित है। इस फिल्म का नाम उन्होंने 'ए टेलर मर्डर स्टोरी' तय किया है। जिस पर उस समय की रिपोर्ट्स के अनुसार तथ्यों को पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी पर सारा काम हो चुका है। उन्होंने खुद इसे तैयार किया है।
OMG 2 अब 11 अगस्त को ही होगी रिलीज, जानिए सेंसर बोर्ड ने कितने सीन्स पर चलाई कैंची
सीमा का नहीं होगा लीड रोल
अगर आपको लग रहा है कि सीमा हैदर फिल्म की लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी तो आप गलत हैं। क्योंकि अमित जानी ने बताया है कि फिल्म की ज्यादातर कास्टिंग हो चुकी है, लेकिन वह सीमा की मदद करना चाहते हैं इसलिए इसमें ही कोई रोल वह सीमा को देंगे। सीमा लीड एक्ट्रेस तो नहीं होंगी।
Dream Girl 2 Trailer: दिलों में हलचल मचाने आ रही है पूजा, आयुष्मान खुराना की अदाएं करेगी मदहोश