Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अनंत-राधिका के संगीत में छाए टीम इंडिया के खिलाड़ी, कुछ इस अंदाज में मनाया गया टी-20 वर्ल्ड कप की जीत का जश्न

अनंत-राधिका के संगीत में छाए टीम इंडिया के खिलाड़ी, कुछ इस अंदाज में मनाया गया टी-20 वर्ल्ड कप की जीत का जश्न

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत के दौरान नीता अंबानी और मुकेश अंबानी टी20 विश्व कप की जीत की खुशी में कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव और अन्य खिलाड़ियों का ग्रैंड वेलकम किया और संगीत सेरेमनी के दौरान स्टेज पर बुलाकर सम्मानित भी किया।

Written By: Priya Shukla
Updated on: July 06, 2024 16:03 IST
team india- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM अनंत-राधिका के संगीत में मना टीम इंडिया की जीत का जश्न

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की शानदार जीत से अब भी पूरे देश में जश्न का माहौल है। क्योंकि, 17 साल बाद ये मौका आया है जब टीम इंडिया ने ये शानदार जीत दर्ज कराई है। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में आयोजित हुए फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया और 11 सालों बाद कोई आईसीसी खिताब अपने नाम किया, ऐसे में पूरी टीम में इसका जश्न मनाया। 4 जुलाई को बारबाडोस से लौटने के बाद टीम इंडिया ने विक्ट्री परेड निकाली, जिसमें भारी संख्या में लोग जुटे और टीम की जीत के जश्न में शामिल हुए। जब पूरे देश ने भारतीय क्रिकेट टीम की इस शानदार जीत का जश्न मनाया तो अंबानी परिवार कैसे पीछे रहता। अंबानी परिवार ने भी बेहद खास अंदाज में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत को सेलिब्रेट किया।

टीम इंडिया के खिलाड़ियों का अंबानी फैमिली ने किया सम्मान

टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाने के लिए एक खास पूजा भी आयोजित की गई थी, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और सभी खिलाड़ियों ने बारी-बारी कर पूजा की। अंबानी फैमिली ने छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी वाले दिन ये खास पूजा आयोजित की और इसके बाद मंच पर भी सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। नीता अंबानी जब मंच पर पहुंचीं तो उन्होंने पूरी सभा के बीच विश्व कप विजेता नायकों - कप्तान रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पंड्या की तारीफ की।

टीम इंडिया के प्लेयर्स हुए इमोशनल

जैसे ही नीता अंबानी ने रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पांड्या को स्टेज पर बुलाया पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। संगीत सेरेमनी में मौजूद सभी मेहमानों ने तालियां बजाईं। इस दौरान टीम इंडिया के प्लेयर भी काफी भावुक दिखे। वहीं नीता अंबानी ने बताया कि यह जीत उनके लिए कितनी व्यक्तिगत है क्योंकि ये तीन दिग्गज खिलाड़ी उनकी मुंबई टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने इन्हें भारतीय परिवार कहकर पुकारा!

नीता अंबानी ने हार्दिक पांड्या के 'कठिन समय' पर कही ये बात

मोस्ट अवेटेड विश्व कप फाइनल की जीत के उत्साह के साथ-साथ मैच के रोमांचक आखिरी ओवर को याद करते हुए, नीता अंबानी ने बताया कि कैसे इस मैच के दौरान पूरे देश की सांसें थमी हुई थीं। उन्होंने अपनी स्पीच के दौरान हार्दिक पंड्या के बारे में लोगों की भावनाओं को बखूबी दोहराया, कि 'कठिन समय नहीं टिकता लेकिन कठिन लोग टिकते हैं!'

मुकेश अंबानी ने भी खिलाड़ियों को दी बधाई

वहीं मुकेश अंबानी ने भारत को गौरवान्वित करने के लिए क्रिकेटरों को बधाई देते हुए इसी भावना को दोहराया। उन्होंने उल्लेख किया कि कैसे यह उन्हें 2011 की आखिरी भारतीय विश्व कप जीत की भावना में वापस ले गया! ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, क्रुणाल पंड्या, केएल राहुल और सर्वकालिक महान महेंद्र सिंह धोनी सहित मुंबई इंडियंस के कई साथियों और अन्य भारतीय क्रिकेटरों ने दर्शकों के बीच इन पलों का आनंद लिया! वहीं यात्रा के चलते जसप्रीत बुमराह इसमें शामिल नहीं हो सके।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement