Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. थियेटर में घायल हुए बच्चे से मिले अल्लू अर्जुन के पिता, अस्पताल पहुंचकर जाना हाल, वीडियो वायरल

थियेटर में घायल हुए बच्चे से मिले अल्लू अर्जुन के पिता, अस्पताल पहुंचकर जाना हाल, वीडियो वायरल

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म रिलीज के मौके पर 4 दिसंबर को एक हादसा हो गया था। जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और 1 बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था। अब अल्लू अर्जुन के पिता बुधवार को बच्चे का हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Dec 18, 2024 20:35 IST, Updated : Dec 18, 2024 22:06 IST
Allu Arjun
Image Source : INSTAGRAM अल्लू अर्जुन

पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने आज उस बच्चे से मुलाकात की जो 4 दिसंबर को भगदड़ में घायल हो गया था। अर्जुन के पिता ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और बच्चे की स्थिति का जायजा लिया। 4 दिसंबर से अस्पताल में भर्ती बच्चे का हाल जानने के लिए तेलंगाना की स्वास्थ्य सचिव क्रिस्टीना जेड चोंगथु और हैदराबाद पुलिस कमिश्नर सी. आनंद भी उनके साथ थे। बाद में उन्होंने मीडिया को बच्चे की स्थिति के बारे में बताया।

पुलिस आयुक्त सी.वी. आनंद ने बताया कि चोट से बच्चे के दिमाग पर बुरा असर पड़ा है. उन्होंने कहा, 'जब वह भगदड़ में घायल हुआ तो उसके दिमाग तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाई और इस वजह से उसकी हालत पर बुरा असर पड़ा है। डॉक्टरों की टीम कह रही है कि उसे ठीक होने में समय लगेगा। बच्चा फिलहाल वेंटिलेटर पर है और लगातार जांच चल रही है।' अल्लू अर्जुन के पिता ने पीड़िता के पिता और परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की। 

4 दिसंबर को हुआ था बड़ा हादसा

आपको बता दें कि 4 दिसंबर को पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद में बड़ा हादसा हुआ था। जैसे ही अल्लू अर्जुन सिनेमाघर से बाहर निकले, अचानक हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस भीड़ में लोग अल्लू अर्जुन से मिलने के लिए ऐसे कूदने लगे कि भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा बुरी तरह घायल हो गया। इस मामले में हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को भी गिरफ्तार किया था। अभिनेता ने 13 दिसंबर को एक रात जेल में बिताई और अगले दिन जमानत पर रिहा हो गए। 

बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही फिल्म

हालांकि, गिरफ्तारी से फिल्म के कलेक्शन पर कोई असर नहीं पड़ा, बल्कि अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद कलेक्शन बढ़ गया। इसका शुद्ध भारतीय संग्रह वर्तमान में 953.3 करोड़ रुपये है, जिसमें एक बड़ा योगदान इसके डब हिंदी संस्करण का है। 1,400 रुपये इसका कुल कलेक्शन है और अब निर्माता इसके अगले भाग पुष्पा 3: द रैम्पेज पर काम कर रहे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement