Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. घर पर हुई पत्थरबाजी ने बढ़ाई अल्लू अर्जुन की चिंता, परिवार को लेकर सताया डर, 'पुष्पाराज' ने उठाया बड़ा कदम

घर पर हुई पत्थरबाजी ने बढ़ाई अल्लू अर्जुन की चिंता, परिवार को लेकर सताया डर, 'पुष्पाराज' ने उठाया बड़ा कदम

'पुष्पाराज' अल्लू अर्जुन के घर के बाहर रविवार को भीड़ जमा हो गई और अंदर जाने की इजाजत देने की मांग करने लगी। लेकिन, जब कर्मचारियों ने गेट खोलने से इनकार कर दिया तो भीड़ ने दीवारें तोड़ दीं और सुपरस्टार के घर पर हमला कर दिया और जमकर पत्थरबाजी की। इस हमले के बाद अल्लू अर्जुन ने एक बड़ा कदम उठाया है।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 23, 2024 10:06 IST, Updated : Dec 23, 2024 10:27 IST
Allu Arjun
Image Source : INSTAGRAM अल्लू अर्जुन के घर पर हुआ था हमला।

'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन की मुश्किलें हैं कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं। हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद से ही अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। अल्लू अर्जुन के बाद अब अभिनेता का परिवार भी इस मामले में परेशानियों का सामना कर रहा है। रविवार को बदमाशों के एक समूह ने अल्लू अर्जुन के आवास पर हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की। घटना के दौरान परिसर के अंदर घुसकर इन बदमाशों ने तोड़फोड़ की, जिससे अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित आवास पर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना ने अल्लू अर्जुन को भी काफी परेशान कर दिया है और अब लगता है अभिनेता को अपने परिवार की भी चिंता सताने लगी है। इस घटना के बाद अभिनेता ने परिवार को लेकर बड़ा कदम उठाया है।

अल्लू अर्जुन के बच्चे घर छोड़ने को मजबूर!

अल्लू अर्जुन ने घर में हुए हमले के बाद बच्चों अल्लू अरहा और अल्लू अयान को हैदराबाद के अपने घर से किसी दूसरी जगह भेज दिया है। संध्या थिएटर के बाहर मची भगदड़ में मरने वाली महिला के लिए न्याय की मांग कर रहे कुछ प्रदर्शनकारियों ने रविवार को अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ की। इन हमलावरों की पहचान उस्मानिया विश्वविद्यालय संयुक्त कार्रवाई समिति (ओयू-जेएसी) के सदस्यों के रूप में की गई है, जिन्होंने तेलुगु सुपरस्टार की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। हमले के बाद, अल्लू अर्जुन ने बच्चों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है।

अल्लू अर्जुन के घर पर हुए हमलों पर फैंस का रिएक्शन

अल्लू अर्जुन के बच्चों का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें अल्लू अरहा और अल्लू अयान को परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के साथ कार में बैठते और घर से बाहर निकलते देखा जा सकता है। दूसरी तरफ इस हमले के बाद अल्लू अर्जुन के फैंस भी गुस्साए हुए हैं। सोशल मीडिया के जरिए तेलुगु सुपरस्टार के फैंस ने उन्हें लेकर अपना समर्थन जाहिर किया और उनके घर पर हुए हमले को लेकर नाराजगी जाहिर की, जिसके चलते सोशल मीडिया पर भी अभिनेता का नाम ट्रेंड करने लगा।

अल्लू अर्जुन ने नहीं दी प्रतिक्रिया

हालांकि अल्लू अर्जुन ने अभी तक अपने घर के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन और हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन उनके पिता और फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद ने जरूर रविवार रात मीडिया से बात की और उनके घर पर हमले को को लेकर चिंता और नाराजगी जाहिर की। उन्होंने हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं को बिलकुल भी बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement