Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अल्लू अर्जुन का जेल से रिहा होने के बाद पहला बयान आया सामने, परिवार से की मुलाकात, इमोशनल वीडियो वायरल

अल्लू अर्जुन का जेल से रिहा होने के बाद पहला बयान आया सामने, परिवार से की मुलाकात, इमोशनल वीडियो वायरल

अल्लू अर्जुन जेल में रात बिताने के बाद शनिवार, 14 दिसंबर की सुबह अपने परिवार से मिलने पहुंचे। जहां उन्हें अपनी पत्नी और बच्चों से मिलते देखा गया। जेल से बाहर निकलने के बाद, अब 'पुष्पा 2' एक्टर का महिला की मौत के मामले में पहला बयान सामने आया है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Dec 14, 2024 9:56 IST, Updated : Dec 14, 2024 10:04 IST
Allu Arjun- India TV Hindi
Image Source : ANI अल्लू अर्जुन का रिहा होने के बाद पहला बयान आया सामने

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन जेल से 14 दिसंबर, 2024 की सुबह 7 बजे रिहा हो गए है, जिसके बाद उनकी पहली झलक सामने आई है। 'पुष्पा 2' एक्टर जले से बाहर आते ही सबसे पहले अपनी पत्नी और बच्चों से मिले और फिर महिला की मौत के मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी। जेल से बाहर आने के बाद अल्लू अर्जुन का पहला बयान चर्चा में आ गया है, जिसमें उन्हें कानून का सम्मान और संध्या थिएटर भगदड़ मामले में बात करते हुए सुना जा सकता है। इतना ही नहीं एक्टर अल्लू ने शनिवार को जेल से रिहा होने के बाद पुलिस अधिकारियों और कानूनी कार्रवाई में उनका पूरा सहयोग करने का वादा भी किया।

जेल से रिहा होने के बाद अल्लू अर्जुन का पहला बयान

हैदराबाद जेल से बाहर आने के तुरंत बाद अल्लू अर्जुन ने मीडिया और जुबली हिल्स स्थित अपने घर के बाहर अपने प्रशंसकों से मुलाकात की। अभिनेता ने कहा, 'चिंता की कोई बात नहीं है। मैं ठीक हूं। मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और इस मामले में उनका पूरा सहयोग करूंगा।' इस कठिन समय में अपने प्रशंसकों के अटूट समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए 41 के एक्टर ने भगदड़ पर भी अपना दुख व्यक्त किया, जिसमें एक महिला की जान चली गई। उन्होंने इसे एक अनजाने में हुई दुर्घटना बताया है। अल्लू अर्जुन ने बताया, 'पिछले 20 सालों से मैं फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में जा रहा हूं जो मेरे लिए हमेशा एक खुशी देने वाला अनुभव रहा है, लेकिन इस बार चीजें उल्टी हो गई।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं एक बार फिर उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। जो कुछ हुआ उसके लिए हमें खेद है।'

पत्नी-बच्चों से मिलकर भावुक हुए अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन अपने परिवार के सदस्य से मिलते हुए दिखाई दिए। पीटीआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी उन्हें गले लगाते हुए भावुक होती दिख रही हैं। वहीं एक्टर अपने बेटा अयान और बेटी अरहा को गोद में उठाकर गले लगाते हुए दिखाई दिए। 'पुष्पा' अभिनेता ने अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की। वीडियो में उन्हें घर में एंट्री करने से पहले एक बुजुर्ग महिला के पैर छूते हुए भी दिखाया गया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement