Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अल्लू अर्जुन ने की फैन्स से खास अपील, बोले-'गाली-गलौच करेंगे तो मिलेगी सजा', ये है पूरा मामला

अल्लू अर्जुन ने की फैन्स से खास अपील, बोले-'गाली-गलौच करेंगे तो मिलेगी सजा', ये है पूरा मामला

अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म 'पुष्पा-2' के रिलीज के बाद से ही सुर्खियां बटोर रहे हैं। अल्लू अर्जुन ने रविवार को एक पोस्ट शेयर कर फैन्स से भी खास अपील की है। जिसमें उन्होंने सलाह दी कोई भी गाली-गलौच का इस्तेमाल न करे।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Dec 22, 2024 05:07 pm IST, Updated : Dec 22, 2024 05:07 pm IST
Allu Arjun - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM अल्लू अर्जुन

हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ के बाद पुष्पा 2 के अभिनेता अल्लू अर्जुन ने शनिवार को पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। अल्लू ने उन लोगों को जवाब दिया जो भगदड़ में मारी गई महिला और अस्पताल में भर्ती पीड़ित बच्चे के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहरा रहे थे। रविवार को पैन इंडिया स्टार ने प्रशंसकों से ऑफ़लाइन या ऑनलाइन किसी भी प्रकार की अपमानजनक भाषा का उपयोग न करने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी लिखा कि डिस्प्ले पिक्चर पर उनकी तस्वीर के साथ दुर्व्यवहार करने वाले लोगों को परिणाम भुगतना होगा।

अल्लू अर्जुन ने की ये खास अपील

अल्लू अर्जुन ने अपने प्रशंसकों से अपील की है और लिखा है, 'मैं अपने सभी प्रशंसकों से अपील करता हूं कि वे हमेशा की तरह अपनी भावनाओं को जिम्मेदारी से व्यक्त करें और ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी प्रकार की अपमानजनक भाषा या व्यवहार का सहारा न लें। अगर कोई फर्जी आईडी से अपमानजनक पोस्ट करता है और मेरे प्रशंसक होने का दावा करके फर्जी प्रोफ़ाइल बनाई, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैं अपने प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि वे ऐसे पोस्ट से न जुड़ें।'

अल्लू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना दर्द बयां किया

तेलंगाना विधानसभा में संध्या थिएटर भगदड़ मामले का मुद्दा जोर-शोर से उठा। AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने विधानसभा में अल्लू अर्जुन पर निशाना साधा था। इसके अलावा सीएम रेवंत रेड्डी ने यह भी कहा कि हीरो लापरवाह था, जिसके कारण मौत के बारे में जानने के बावजूद उसने थिएटर नहीं छोड़ा। इसके बाद 21 दिसंबर को अल्लू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अल्लू ने हादसे पर दुख जताया और कहा, 'यह एक हादसा था। मैं परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं किसी को दोष नहीं देना चाहता। यह मेरा चरित्र हनन है। कई गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं। मैं माफी मांगता हूं जो कुछ भी हुआ है, उसमें कोई रोड शो नहीं था, इसके बारे में गलत जानकारी फैलाई जा रही है।'

यहां जानें पूरा मामला

4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मच गई थी। जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और उसके बेटे को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा था। इस मामले पर अल्लू अर्जुन ने एक वीडियो जारी कर दुख जताया और कहा कि कानूनी सलाह के कारण वह पीड़ित परिवार से मिलने नहीं जा सके, लेकिन उन्होंने पीड़ित का ख्याल रखने का वादा किया है। इस भगदड़ मामले में 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद निचली अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया, जिसके तुरंत बाद तेलंगाना हाई कोर्ट ने अल्लू को 4 हफ्ते की अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया। एक्टर के पिता अल्लू अरविंद और पुष्पा 2 के डायरेक्टर सुकुमार दोनों ने पिछले हफ्ते पीड़ित बच्चे से मुलाकात की है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement