Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. महिला की मौत के बाद अल्लू अर्जुन ने जारी किया वीडियो, 25 लाख की सहायता राशि देने का किया ऐलान

महिला की मौत के बाद अल्लू अर्जुन ने जारी किया वीडियो, 25 लाख की सहायता राशि देने का किया ऐलान

पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मचने से एक महिला की मौत भी हो गई। इस मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन ने एक वीडियो जारी कर घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता राशि देने की भी बात कही है।

Reported By : Surekha Abburi Edited By : Amar Deep Published : Dec 06, 2024 22:52 IST, Updated : Dec 06, 2024 22:59 IST
अल्लू अर्जुन ने जारी किया वीडियो।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV अल्लू अर्जुन ने जारी किया वीडियो।

एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 गुरुवार को देशभर के तमाम सिनेमाघरों में रिलीज हुई। दर्शकों की ओर से भी इस फिल्म को लेकर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बीच पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मचने से एक महिला की मौत भी हो गई। इस मामले में अल्लू अर्जुन सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस पूरी घटना के बाद एक्टर अल्लू अर्जुन ने एक वीडियो जारी कर घटना पर दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता राशि देने की भी बात कही है।

'हमें इसकी उम्मीद नहीं थी'

अल्लू अर्जून ने वीडियो जारी कर कहा, "कल हम पुष्पा 2 फिल्म का प्रीमियर देखने के लिए आरटीसी एक्स रोड्स स्थित संध्या थिएटर गए थे। अप्रत्याशित रूप से वहां काफी भीड़ उमड़ पड़ी। अगले दिन सुबह हमें पता चला कि उस भीड़ में एक परिवार भी था। वहां हुई भगदड़ में एक महिला रेवती की अचानक मौत हो गई, जो दो बच्चों की मां थीं। जब उस बात का पता चला तो मैं, सुकुमार गारू, पुष्पा की पूरी टीम, हम सभी अचानक निराश हो गए। हमें बिल्कुल भी इसकी उम्मीद नहीं थी, क्योंकि मैं लगभग 20 वर्षों से मुख्य थिएटर में जाकर फिल्में देख रहा हूं। ऐसा कभी नहीं हुआ। जब अचानक ऐसा हुआ तो हम चौंक गए। इस समाचार को जानकर हम और हमारी पूरी टीम पुष्पा समारोह में सक्रिय रूप से भाग नहीं ले सकी। बहुत दुख हुआ।"

'हर सहायता के लिए तैयार'

अल्लू अर्जुन ने कहा, "हम फिल्में बनाते हैं। लोग सिनेमाघरों में आते हैं और आनंद लेते हैं। मुझे यह भी नहीं पता कि ऐसे थिएटर में ऐसी घटना पर मैं कैसे प्रतिक्रिया दूं। इसे शब्दों में भी नहीं कहा जा सकता। मेरी ओर से और टीम पुष्पा की ओर से, पूरे रेवती परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। अब चाहे हम कुछ भी कर लें हम उस नुकसान को वापस नहीं ला सकते। लेकिन, हम अपनी सर्वोत्तम क्षमता से परिवार को जो भी चाहिए वह करने के लिए तैयार हैं। आपको यह विश्वास दिलाने के लिए कि मैं आपके लिए हूं, मैं पीड़ित परिवार को 25 लाख का रुपये की सहायता प्रदान कर रहा हूं। मैं उनके बच्चे को किसी भी समय, जो भी सहायता चाहिए, वह प्रदान करने के लिए तैयार हूं। हम अब तक हुए मेडिकल खर्च का भी ख्याल रखेंगे।' 

पुलिस ने दर्ज किया केस

बता दें कि 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ में दम घुटने से एक महिला की मौत के संबंध में एक्टर अल्लू अर्जुन और अन्य के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की पहचान 35 वर्षीय रेवती के रूप में हुई है। महिला के साथ उसके 13 वर्षीय बेटे को भी दम घुटने से परेशानी हुई और अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया के महिला के बेटे को 48 घंटे तक निगरानी में रखा गया है। मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर अभिनेता, उनकी सुरक्षा टीम और सिनेमाघर प्रबंधन के खिलाफ चिक्कड़पल्ली थाने में बीएनएस की अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- 

'पुष्पा 2' ने इन फिल्मों को चटाई धूल, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने पहले दिन रचा इतिहास

'पुष्पा 2' प्रीव्यू में हुई भगदड़ में महिला की मौत पर तेलंगाना सरकार का बड़ा फैसला, सुनाया ये फरमान

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement