Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मेहंदी सेरेमनी में गूंजा आलिया की फिल्म का गाना 'दिलबरो', प्लेलिस्ट में इन गानों को भी मिली जगह

मेहंदी सेरेमनी में गूंजा आलिया की फिल्म का गाना 'दिलबरो', प्लेलिस्ट में इन गानों को भी मिली जगह

मेहंदी सेरेमनी में सूफी और लोक संगीत के साथ-साथ एक लोक गायक द्वारा गाए गए पुराने और नए फिल्मी गीतों से समारोह गूंज उठा।

Edited by: IANS
Published : April 13, 2022 21:43 IST
Dilbaro song
Image Source : TWITTER @DILBARO_ Dilbaro song

आलिया भट्ट की बुधवार को हुई मेहंदी सेरेमनी जितनी खास थी, उतनी ही अंतरंगी भी रही। मेहंदी सेरेमनी में सूफी और लोक संगीत के साथ-साथ एक लोक गायक द्वारा गाए गए पुराने और नए फिल्मी गीतों से समारोह गूंज उठा। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाबी चार्टबस्टर 'मेरा लांग गवाचा', आशा भोसले और शमशाद बेगम क्लासिक 'कजरा मोहब्बत वाला' और 'दिलबरो' ('राजी' 2018), (जिसमें आलिया और उनकी मां सोनी राजदान हैं) उनमें से कुछ गाने जो आलिया की मेहंदी की प्लेलिस्ट का हिस्सा थे।

रणबीर ने 'जूता चुराई' के लिए फिक्स किया 1 लाख का बजट, आलिया को शादी में देंगे करोड़ों का ये गिफ्ट

पावर कपल की शादी की खबरें आने के बाद से ही समारोह ने सुर्खियां बटोरी हैं। सूरत के जौहरी की ओर से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को उपहार में दिया गया 24 कैरेट का सोने का गुलदस्ता भी वेन्यू परिसर में प्रवेश करते देखा गया।

आलिया के मेहंदी समारोह के बाद, उनके परिवार के सदस्य- पिता महेश भट्ट, बहन पूजा भट्ट और भाई राहुल भट्ट को कार्यक्रम स्थल से बाहर जाते देखा गया।

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के आयोजक गोपनीयता सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। आलिया के मेहंदी समारोह में मौजूद लोगों को मुंबई के बांद्रा इलाके में रणबीर के वास्तु आवास पर सुरक्षाकर्मी घर के अंदर जाने वाले के फोन के कैमरे पर स्टिकर लगाया गया ताकी कोई फोन के कैमरे से वीडियो या तस्वीरें लेकर लीक ना करें।

Alia-Ranbir Mehndi: रणबीर-आलिया की मेहंदी में पहुंचे अयान मुखर्जी, करिश्मा-करीना समेत ये सेलेब्स

भीड़ के मामले में हालात नियंत्रण में नहीं होने पर सुरक्षा कर्मियों ने पुलिस से हस्तक्षेप करने का भी अनुरोध किया है। मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर तैनात पैपराजी से बात की और उन्हें सख्त निर्देश जारी किए कि वे मौजूद लोगों की कारों को फोटो या बाइट लेने के लिए ब्लॉक ना करें।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement