Highlights
- आलिया और अयान ने 'ब्रह्मास्त्र' टीजर रिलजी से पहले बंगला साहिब पहुंचकर टेका मत्था।
- आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट।
'ब्रह्मास्त्र' का टीजर लॉन्च होने से पहले एक्ट्रेस आलिया भट्ट और फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी दिल्ली के मशहूर गरुद्वारे बंगला साहिब पहुंचे, जहां उन्होंने मत्था टेका।
करण जौहर की पार्टी के बाद फैला था कोरोना, फिल्ममेकर ने दी सफाई
इस दौरान आलिया भट्ट ग्रीन कलर के सूट और मैचिंग दुपट्टे में नजर आईं। वहीं अयान कैजुअल लुक में दिखे।
आलिया ने गुरुद्वारे की तस्वीरें अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा-' आशीर्वाद, आभार और प्रकाश'।
बता दें कि आलिया ने बीते दिनों सोशल मीडिया के जरिए फिल्म के टीजर का ऐलान किया था।
करण जौहर निर्देशित मल्टीस्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय नजर आने वाले हैं। फिल्म करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट है। ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शन्स की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। आलिया और रणबीर को पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं।
पढ़ें अन्य संबंधित खबरें-