Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आलिया भट्ट-रणबीर कपूर 15 अप्रैल को RK हाउस में करेंगे शादी, लकी नंबर '8' से है ये कनेक्शन

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर 15 अप्रैल को RK हाउस में करेंगे शादी, लकी नंबर '8' से है ये कनेक्शन

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की वेडिंग डेट का एक्टर के लकी नंबर 8 से कनेक्शन है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : April 07, 2022 10:06 IST
Ranbir kapoor alia bhatt रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
Image Source : TWITTER- @DESHI_INDIAN01 रणबीर कपूर-आलिया भट्ट

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की तारीख और वेन्यू को लेकर बहुत सारी चर्चाएं हैं। लेकिन अब शादी की सही तारीख और इसके पीछे की वजह सामने आ गई है। पावर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी चेंबूर में कपूर के पैतृक घर 'आरके हाउस' में हो रही है। 13 अप्रैल को रणबीर कपूर की मेहंदी का समारोह होगा।

पहले खबर आई थी कि आलिया और रणबीर की शादी 14 अप्रैल को होगी, फिर खबर आई कि 17 अप्रैल को होगी, लेकिन ताजा अपडेट ये है कि रणबीर और आलिया 15 अप्रैल, 2022 को शादी करेंगे। पंजाबी परंपरा का पालन करते हुए, दोनों 15 की रात को 2 बजे से 4 बजे के बीच तारों के नीचे साथ रहने की कसमें खाएंगे यानी कि 16 अप्रैल की सुबह-सुबह ये शादी होगी। वरमाला होने के बाद तस्वीरें मीडिया को दी जाएंगी।

Jeetendra Birthday: जौहरी के घर में पैदा हुए जितेंद्र आगे चलकर ऐसे बन गए बॉलीवुड के नगीने

16 तारीख को शादी की तारीख के पीछे तर्क

कपूर खानदान ने शादी के लिए 16 तारीख को क्यों चुना इसके लिए भी लकी 8 नंबर है। दरअसल रणबीर का लकी नंबर 8 है, उनके माता-पिता का लकी नंबर भी 8 रहा है। 15 वीं रात यानी कि 16 वीं सुबह रणबीर कपूर अपनी प्रेमिका के साथ जब फेरे लेंगे। 16 (दिनांक)+4(महीना)+2022(साल)=2042 होता है। और अब, जब आप 2042, यानी = 2+0+4+2 जोड़ते हैं, तो यह '8' बन जाता है, जो कि बर्फी अभिनेता रणबीर कपूर का लकी नंबर है। लगता है यही कारण है कि दोनों ये शादी 16 तारीख को कर रहे हैं।

रश्मि देसाई पर भड़के उमर रियाज़ के फैंस, कहा- ''वो होती कौन है?'', जवाब में रश्मि ने पूछा- तुम कौन हो?

वेडिंग फंक्शन की डेट

शादी का उत्सव 13 अप्रैल से शुरू होकर 15 अप्रैल तक चलेगा। 13 तारीख को मेहंदी फंक्शन उनके घर बांद्रा (वास्तु) में होगा।

14 को हल्दी/संगीत भी उनके घर वास्तु में होगा।
बड़ा दिन- 15 तारीख को आरके हाउस में शादी होगी।
ग्रैंड रिसेप्शन भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए होगा जिसकी तारीख अभी तय नहीं है।

आज भी सिद्धार्थ शुक्ला को एक पल के लिए भी नजरों से दूर नहीं करती हैं शहनाज, ये रहा सबूत

शादी में करीबी रिश्तेदार और परिवार शामिल होंगे। करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, अयान मुखर्जी, करण जौहर, आकांक्षा रंजन शादी का हिस्सा बनेंगे। बाकी लोगों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन होगा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement