बॉलीवुड सेलेब्स जहां भी जाते हैं उनके पीछे-पीछे पैपराजी मंडराते रहते हैं। एयरपोर्ट और घर के बाहर तक तो ठीक था लेकिन आलिया भट्ट के साथ हाल ही में जो हुआ वो देखकर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा दिखाया है। आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने मुंबई पुलिस को भी टैग किया है। तस्वीर में आलिया भट्ट अपने घर में किसी से फोन पर बात करती हुई दिख रही हैं। ये तस्वीर आलिया भट्ट की परमीशन के बिना चोरी से ली गई है, जिसके सामने आने के बाद आलिया ने गुस्सा जाहिर किया है।
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा, 'दोपहर के समय मैं अपने लिविंग रूम में बैठी थी, तभी मुझे एहसास हुआ कि कोई मुझे देख रहा है..जैसे ही मैंने ऊपर देखा दो आदमी मेरे घर के पड़ोस में बनी बिल्डिंग पर कैमरा लिए खड़े थे। क्या ये दुनिया में हो सकता है। क्या ये किसी की प्राइवेसी का हनन नहीं है? आज सारी हदें पार हो गईं।' इस पोस्ट के साथ आलिया भट्ट ने मुंबई पुलिस को टैग किया है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बिना परमीशन पर्सनल फोटो क्लिक करने पर नाराजगी जाहिर की है। इससे पहले अनुष्का शर्मा ने भी ऐसा एक पोस्ट शेयर किया था।
आलिया भट्ट के करियर की बात करें तो हाल ही में उन्होंने फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में शानदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है। वहीं फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के लिए रणबीर कपूर ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया है। अवॉर्ड लेने के लिए आलिया भट्ट सफेद साड़ी पहनकर सिंपल लुक में पहुंची थीं। सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिसमें वह दिग्गज अदाकारा रेखा के साथ नजर आ रही हैं। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में वह बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की 'Pathaan' ने हासिल किया नया मुकाम, कमाई जान उड़ जाएंगे होश
जान्हवी कपूर को मां श्रीदेवी की आई याद, पुण्यतिथि पर लिखा इमोशनल पोस्ट