Highlights
- आलिया 'डार्लिंग्स' फिल्म का कर रही हैं प्रमोशन
- प्रेग्नेंसी में अपने काम को कर रही हैं एंजॉय
- फिल्म में अपने किरदार को लेकर आलिया ने की बहुत मेहनत
Alia Bhatt Exclusive: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'डार्लिंग्स को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म की स्टार कास्ट फिल्म का जोरो-शोरों से प्रमोशन कर रही है। यह फिल्म बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली हैं। आज इस फिल्म का सॉन्ग ‘ला इलाज़’ रिलीज़ किया गया। वहीं इस सॉन्ग लॉन्च के दौरान फिल्म की में लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने प्रेग्नेंसी के दौरान काम करने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी।
प्रेग्नेंसी में काम करना रहा मज़ेदार
इस सॉन्ग लॉन्च के दौरान जब आलिया से पूछा गया कि वो इस समय अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ कैसे मैनेज कर रही हैं, तो इस पर आलिया ने कहा, ‘’ मुझे काम करना बेहद पसंद है। मैं अभी भी अपने काम को उतना ही एन्जॉय कर रही हूँ। मुझे कुछ ख़ास फर्क नहीं पड़ा है। प्रेग्नेंसी में सबसे ज़रूरी है, महिलाओं का फिट और हेल्दी होना। जो मैं इस वक्त हूँ। मैं आगे आने वाले सौ साल तक ऐसे ही काम करना चाहती हूँ।’’
ये किरदार मेरे लिए बहुत चैलेंजिग था
आलिया ने इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर बात की उन्होंने कहा, ''मैंने इस किरदार में ढलने के लिए काफी मेहनत की। इस फिल्म की शूटिंग का शेडूयल पहले अप्रैल में था। लेकिन कोविड की वजह से फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू हुई और उस समाय ये डर भी लग रहा था कि पता नहीं कब दूसरा वेव आ जाएगा। इसलिए फिल्म की शूटिंग बहुत फास्ट हुई। ऐसे में मेरे पास टाइम बहुत कम था और कम वक्त में इस किरदार को संजीदगी से प्ले करना मेरे लिए बहुत चैलेंजिग भरा था।’’
EXCLUSIVE: 'केसरिया' गाने के ट्रोल होने पर आलिया भट्ट ने दिया दिलचस्प जवाब- 'गाना तो हिट है न!'
औरतों को अपने लिए खुद आवाज़ उठानी होगी
आलिया ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा कि इस फिल्म में मैंने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है, जो अपने लिए आवाज़ उठाती है। मेरा मानना है कि असल ज़िंदगी में भी औरतों को अपने लिए खुद आवाज़ उठानी होगी। जब तक वो अपने लिए नहीं लड़ेंगी, तब तक उनके ऊपर ज़ुल्म होते रहेंगे।’’
अच्छी फ़िल्में हमेशा चलती हैं
एक ओर बड़े स्टार्स की नॉर्मल फिल्मों का जहां बोलबाला होता है वहीँ कई बार एक्ट्रेसेस की बेहतरीन फ़िल्में भी सिनेमाघरों में पैसे नहीं जुटा पातीं। जब आलिया से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,’’ ये बिलकुल भी वीमेन सेंट्रिक फिल्म नहीं है। मुझे लगता है फिल्मों को स्टैम्प लगाने की ज़रूरत नहीं है। अगर फ़िल्में अच्छी हैं, कहानी में दम है, तो वो फिल्म चलेगी, उसका इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि फिल्म में एक्टर कौन है या एक्ट्रेस कौन है। अगर फिल्म की कहानी में दम नहीं है, तो वह फिल्म नहीं चलेगी।’’
डार्लिंग्स फिल्म 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। आलिया के लिए यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि 'डार्लिंग्स' के जरिए एक्ट्रेस इंडस्ट्री में बतौर प्रोड्यूसर भी डेब्यू कर रही हैं। सस्पेंस थ्रिलर इस फिल्म में आलिया के अलावा एक्ट्रेस शेफाली शाह और विजय वर्मा भी मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे।