Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Alia Bhatt Daughter Name: आलिया भट्ट ने अपनी बेटी का नाम किया डिस्क्लोज, दिखाई पहली झलक

Alia Bhatt Daughter Name: आलिया भट्ट ने अपनी बेटी का नाम किया डिस्क्लोज, दिखाई पहली झलक

Alia Bhatt Daughter Name: एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी बेटी का नाम फैंस को बता ही दिया है। इस तस्वीर में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी नन्ही परी को हाथ में लिए नजर आ रहे हैं।

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published : Nov 24, 2022 19:38 IST, Updated : Nov 24, 2022 19:38 IST
file photo
Image Source : FILE PHOTO Alia Bhatt

Alia Bhatt Daughter Name: एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी बेटी का नाम फैंस को बता ही दिया है। बता दें आलिया-रणबीर ने अपनी बेटी का नाम राहा (Raha) रखा है। ये नाम दादी नीतू कपूर ने चुना है। हाल ही में आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया में एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी नन्ही परी को हाथ में लिए नजर आ रहे हैं। साथ ही दीवार पर राहा के नाम की जर्सी टंगी है।

Rashmika Mandanna-Vijay Deverakonda ने कर ली शादी? सच जानकर रह जाएंगे आप हैरान

संस्कृत में इसका मतलब है गोत्र 

बता दें आलिया भट्ट इस फोटो में कैप्शन लिखा है। ''हमारी बेटी राहा का नाम उनकी दादी ने चुना है, इस नाम का बेहद प्यारा अर्थ है। राहा शुद्ध तौर पर इसका मतलब एक दिव्य पथ है, स्वाहिली में इसका मतलब खुशी है, संस्कृत में इसका मतलब गोत्र है। बांग्ला में इसका मतलब आराम, राहत है। अरबी में इसका अर्थ शांति है, खुशी है, स्वतंत्रता है। हमारी बेटी के नाम का पहला अक्षर हम सब ने महसूस किया है थैंक्यू राहा। हमारी जिंदगी में खुशियां लाने के लिए ऐसा लग रहा है कि हमने जिंदगी जीना जस्ट अभी शुरू किया है''।

TRP List: टीआरपी के मामले में नहीं चल पा रहा ‘अनुपमा’ का दांव, जानिए कौन सा शो बना नंबर 1

बता दें आलिया ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में आलिया भट्ट ब्लैक एंड व्हाइट कलर के टॉप में नजर आ रही थीं। इस फोटो को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा है- cosy। वहीं मां बनने के बाद ये आलिया की पहली झलक है। इससे पहले भी आलिया ने एक फोटो शेयर की थी, लेकिन वो ब्लर थीं। उस फोटो को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा था -its me फोटो में आलिया के ऑरेंज कलर के कप पर व्हाइट कलर से 'mama' लिखा नजर आ रहा था। फैंस आलिया की इस फोटो में लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा सुंदर माँ, वहीं एक ने लिखा कृपया अपने पति और बच्ची के साथ एक तस्वीर पोस्ट किजिए। एक ने लिखा मुझे आशा है कि आप अपने बच्ची और पति की तस्वीरें पोस्ट करना याद रखेंगी। 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail