Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अक्षय ओबेरॉय ने पूरी की विक्रम भट्ट की हॉरर ड्रामा 'कोल्ड' की शूटिंग

अक्षय ओबेरॉय ने पूरी की विक्रम भट्ट की हॉरर ड्रामा 'कोल्ड' की शूटिंग

अक्षय ने हाल ही में हॉरर स्पेशलिस्ट विक्रम भट्ट द्वारा अभिनीत हॉरर ड्रामा 'कोल्ड' की शूटिंग पूरी की है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 15, 2022 21:48 IST
Akshay Oberoi wraps Vikram Bhatt horror drama Cold
Image Source : ISNTAGRAM/AKSHAY0BEROI Akshay Oberoi wraps Vikram Bhatt horror drama Cold

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय ओबेरॉय, जिन्हें 'इनसाइड एज सीजन 3', 'गुड़गांव' और 'फ्लेश' में अपने काम के लिए जाना जाता है, उन्होंने हाल ही में हॉरर स्पेशलिस्ट विक्रम भट्ट द्वारा अभिनीत हॉरर ड्रामा 'कोल्ड' की शूटिंग पूरी की है।

फिल्म 'पिज्जा' के बाद हॉरर में उनकी वापसी का प्रतीक है जिसे आलोचकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। फिल्म अब पोस्ट-प्रोडक्शन में एंट्री करेगी।

फरहान अख्तर के संग शादी से पहले शिबानी दांडेकर ने हाथ पर बनवाएं टैटू, देखें तस्वीर

उत्साहित अक्षय ने साझा किया, "'कोल्ड' के लिए शूटिंग करना इतना अच्छा अनुभव रहा है और मैंने इसका पूरा आनंद लिया। हॉरर मेरी पसंदीदा शैलियों में से एक है और 'पिज्जा' के रोमांच के बाद इसके साथ वापसी करना अच्छा अनुभव रहा।"

फिल्म में काम करने के अपने अनुभव को पूरा करने वाला बताते हुए, वे कहते हैं, "इस फिल्म के लिए तैयारी से लेकर कैमरे का सामना करने तक सब कुछ सही रहा है। मैं इस सुपर मनोरंजक फिल्म के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने और उन्हें डराने की उम्मीद करता हूं।"

महेश भट्ट द्वारा लिखित और विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित 'कोल्ड' में कन्नड़ अभिनेत्री ऐंद्रिता रे भी हैं। फिल्म 2023 में रिलीज होने वाली है।

इनपुट आईएएनएस

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement