
बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता आज, 16 अप्रैल को वो अपना जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया, लेकिन आज भी वह अपने पुराने किस्सों की वजह से बॉलीवुड के गलियारों में खूब चर्चा में रहती हैं। लारा दत्ता की गिनती फिल्म इंडस्ट्री की टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस में होती है। लारा भारत की दूसरी महिला हैं, जिन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर भारत का नाम रोशन कर दिया था। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और बैक-टू-बैक कई हिट फिल्मों में नजर आईं। अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की 'अंदाज' से डेब्यू करते ही वह रातों-रात सुपरस्टार बन गईं। इस फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान लारा दत्ता के साथ एक ऐसी घटना हो गई थी कि वह मरते-मरते बची थीं। उस वक्त रियल लाइफ हीरो बनकर अक्षय ने उनकी जान बचाई थी।
अक्षय कुमार ने बचाई थीं मिस यूनिवर्स जान
मॉडलिंग के बाद लारा दत्ता ने एक्टिंग में भी अपना लोहा मनवाया है। साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद लारा दत्ता ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट के इतिहास में सबसे ज्यादा अंक हासिल कर 22 साल की उम्र में रिकॉर्ड भी बना दिया था। उन्होंने उस वक्त अपनी को-कंटेस्टेंट और मिस वर्ल्ड बनीं प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म 'अंदाज' से नाम कमाया था। इस फिल्म के लिए लारा को बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था। इस फिल्म का फेमस गाना 'रब्बा इश्क न होवे' काफी पॉपुलर हुआ था, लेकिन इसके शूट के पीछे की कहानी बहुत कम लोग जानते हैं। इस गाने की शूटिंग के दौरान लारा की जान जा सकती थी। तब अक्षय कुमार ने उनकी जान बचाई थीं। खुद लारा ने एक इंटरव्यू में ये किस्सा शेयर किया था।
बॉलीवुड में हुई हिट तो टीवी जगत में की एंट्री
लारा लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उन्होंने अपने शानदार करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। 'अंदाज' के बाद 'मस्ती', 'बर्दाश्त', 'इंसान', 'काल', 'नो एंट्री', 'जिंदा', 'भागम भाग', 'पार्टनर', 'बिल्लू' और 'डॉन 2' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं, लेकिन उन्हें बॉलीवुड में वो सफलता नहीं मिल पाई, जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी। एक्ट्रेस फिल्मों के अलावा टीवी शो 'कौन बनेगा शिखरवती' में भी नजर आई थीं। उन्होंने साल 2011 में टेनिस प्लेयर महेश भूपति से शादी कर ली।