बॉलीवुड के सुपरस्टार Akshay Kumar जल्द ही सरदार का किरदार निभाते बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। अक्षय कुमार माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की बायोपिक में नजर आने वाले हैं। Jaswant Singh Gill ने मुश्किल परिस्थितियों में 1989 में कोयला खदान में फंसे माइनर्स को बचाया था। यह भारत का पहला कोल माइन रेस्क्यू था। केंद्रीय कोयला और खान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने जसवंत सिंह गिल को याद करते हुए लिखा, '1989 में कोयले की खदान से 65 श्रमिकों को बचाने में उनकी वीर भूमिका के लिए स्वर्गीय सरदार जसवंत सिंह गिल जी को याद करते हुए। हमें अपने #CoalWarriors पर गर्व है जो भारत की बाधाओं के खिलाफ हर रोज लड़ाई करते हैं।'
यह भी पढ़ें: VIDEO: PM नरेंद्र मोदी को देखकर लोगों को याद आई संजय दत्त की फिल्म 'नाम', इस गाने के साथ किया स्वागत
इस पोस्ट को अक्षय कुमार ने रीट्वीट किया है। अक्षय कुमार ने लिखा, 'यह एक ऐसी कहानी है जैसी कोई और नहीं!'
वाशु भगनानी ने रीट्वीट करते हुए लिखा, 'यह हमारा सौभाग्य है कि स्वर्गीय #SardarJaswantSinghGill जी कि कहानी को एक फिल्म के रूप में लोगों तक पहुँचाने का हमें मौका मिला है|'
अक्षय कुमार की इस फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले अक्षय कुमार के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'रुस्तम' में काम किया था। कैप्सूल गिल (Capsule Gill) से अक्षय कुमार का लुक पोस्टर भी सामने आ चुका है जिसमें वह सरदार जी के गेटअप में नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार ने जसवंत गिल की तरह दिखने के लिए काफी मेहनत की है, फिल्म के लिए अक्षय ने अपना वजन बढाया है। लंबी दाढ़ी और सिर पर पगड़ी पहने अक्षय कुमार जसवंत गिल की तरह ही दिख रहे हैं। इससे पहले Akshay Kumar फिल्म 'सिंह इज किंग', 'सिंह इज ब्लिंग' और 'केसरी' में सरदार के लुक में नजर आए थे। आखिरी बार अक्षय कुमार फिल्म 'राम सेतु' में नजर आए थे।
VIDEO: एयरपोर्ट पर कूल लुक में दिखे Shah Rukh Khan, बेटी सुहाना खान ने मास्क से छिपाया चेहरा