Wednesday, April 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Akshay kumar: Raksha Bandhan और Laal Singh Chaddha के क्लैश पर अक्षय कुमार ने कहा- ‘’मैं चाहता हूं दोनों फिल्में चलें"

Akshay kumar: Raksha Bandhan और Laal Singh Chaddha के क्लैश पर अक्षय कुमार ने कहा- ‘’मैं चाहता हूं दोनों फिल्में चलें"

Akshay kumar: अक्षय कुमार आज दिल्ली में अपनी फिल्म Raksha Bandhan का प्रमोशन कर रहे हैं। इस प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपनी और आमिर की फिल्म Laal Singh Chaddha पर खुलकर बातचीत की

Written By: Poonam Yadav @@R154Poonam
Published : Aug 10, 2022 17:35 IST, Updated : Aug 10, 2022 20:28 IST
Akshay kumar:
Image Source : INSTAGRAM Akshay kumar:

Highlights

  • दिल्ली में फिल्म ‘रक्षा बंधन’ का प्रमोशन करने पहुंचें अक्षय कुमार
  • भाई बहन के प्यार पर आधारित है ये फिल्म

Akshay kumar: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'रक्षा बंधन' की वजह से सुर्खियों में हैं। साथ ही लगातार अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। आज अक्षय दिल्ली में ‘रक्षा बंधन’ का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इस इवेंट के दौरान अक्षय ने अपनी और आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर हो रहे क्लैश पर भी बात की। इस दौरान उनके साथ निर्देशक आनंद.एल.राय भी मौजूद थे। 

आमिर और अपनी फिल्म की क्लैश पर अक्षय ने कही ये बात 

इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि उनकी और आमिर की फिल्म एक साथ क्लैश हो रही है, तो इस पर अक्षय ने मुस्कराते हुए जवाब दिया और कहा, ‘’मैं क्लैश जैसी चीज़ों पर भरोसा नहीं करता हूँ। हम आधे भरे हुए ग्लास हैं, हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि हमारी ग्लास आधी खाली है। मेरी और आमिर की फिल्म एक साथ रिलीज़ हो रही है, इसलिए मैं चाहता हूं कि दर्शक हम दोनों की फिल्मों को खूब प्यार दें। दोनों ही फ़िल्में बेहतरीन है, इसलिए दोनों फिल्मों को थियेटर्स में जाकर देखें।’’

Tabu injured on set: 'भोला' के सेट पर घायल हुईं तब्बू, जानिए कैसी है हालत

परिवार ने इस फिल्म को बनाने की प्रेरणा दी 

फिल्म के डायरेक्टर आनंद.एल.राय से जब पूछा गया कि इस फिल्म को बनाने का आईडिया कहा से आया तो उन्होंने कहा, ‘’इस फिल्म को बनाने के पीछे मेरी परवरिश और माहौल का बहुत बड़ा हाथ है। लेकिन इस फिल्म का आईडिया मुझे लॉकडाउन के दौरान आया। जब घर में रहकर घर वालों से लगातार बाते की तो महसूस हुआ कि काम के चक्कर में हम अपने परिवार को वक्त देना भूल गए हैं। उसी दौरान मेरे मन में एक मेकर के तौर पर यह ख्याल आया कि अब परिवारिक फ़िल्में भी कहाँ बनती हैं, तभी मैंने इस फिल्म की कहानी पर काम करना शुरू किया। 

Raju Srivastava hospitalized: राजू श्रीवास्तव की जिम करते हुए बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती

4 बहनों और भाई के प्यार की कहानी है ‘रक्षाबंधन’

इस फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों ने लिखी है। यह एक पारिवारिक मनोरंजन फिल्म है, जिसमें एक भाई और उसकी चार बहनों के बीच के रिश्ते को दिखाया गया है। इस फिल्म में अक्षय के ऊपर अपनी 4 बहनों की शादी की जिम्मेदारी है। गौरतलब है कि रक्षाबंधन का त्योहार अब बहुत नजदीक है, और यह फिल्म भाई बहन के रिश्ते पर समर्पित है। यह  फिल्म रक्षा बंधन के दिन यानी शुक्रवार 11 अगस्त को रिलीज होगी 

Mukesh Khanna Controversial Statement: 'शक्तिमान' ने लड़कियों को लेकर दिया विवादित बयान, अब यूजर्स ने लगा दी क्लास

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement