Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Akshay Kumar ने Kapil Sharma पर लगाया बड़ा आरोप, बॉलीवुड की फिल्में पिटने के पीछे कॉमेडियन का हाथ!

Akshay Kumar ने Kapil Sharma पर लगाया बड़ा आरोप, बॉलीवुड की फिल्में पिटने के पीछे कॉमेडियन का हाथ!

Akshay Kumar made a big allegation on Kapil Sharma: अक्षय कुमार का कहना है कि बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों के फ्लॉप होने के लिए कपिल शर्मा जिम्मेदार हैं।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Sep 04, 2022 13:51 IST, Updated : Sep 04, 2022 13:51 IST
Akshay Kumar made a big allegation on Kapil Sharma
Image Source : INSTAGRAM_SONYTVOFFICIAL Akshay Kumar made a big allegation on Kapil Sharma

Highlights

  • अक्षय ने कपिल पर कसा तंज
  • कपिल के सिर फोड़ा फ्लॉप का ठीकरा
  • शो में पहले मेहमान बनेंगे अक्षय

Akshay Kumar made a big allegation on Kapil Sharma: कपिल शर्मा (Akshay Kumar) को कॉमेडी किंग कहा जाता है। बॉलीवुड के सभी स्टार्स अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए उनके शो में प्रमोशन करने जरूर पहुंचते हैं। लेकिन अब बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कॉमेडियन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अक्षय कुमार ने बॉलीवुड की फिल्में फ्लॉप होने का जिम्मेदार किसी बॉलीवुड के निर्माता, निर्देशक या एक्टर को नहीं बल्कि कपिल शर्मा को बताया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

अक्षय ने साधा कपिल पर निशाना 

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने फेमस शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के सीज़न 3 के साथ लौट आए हैं, यह 10 सितंबर से प्रसारित होगा। एक नए प्रोमो वीडियो में, नाराज अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा पर अपनी किस्मत को खराब करने और उनकी फिल्मों के पिटने का कारण बताया है। दरअसल, अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'कठपुतली' की को-एक्टर रकुल प्रीत सिंह के साथ अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए शो में दिखाई देंगे। देखिए ये वीडियो...

अक्षय बोले- ये आदमी नजर लगाता है

प्रोमो में कपिल ने स्टेज पर अक्षय और रकुल का स्वागत किया। फिर उन्होंने अक्षय से पूछा, "पाजी, हर बर्थडे पे आप एक साल छोटे कैसे हो जाते हैं?" अक्षय ने जवाब दिया, "ये आदमी इतनी नजर लगाता है सब चीजों पे ... मेरी फिल्मों पे, पैसे पे, नजर डाल दी ... अब फिल्में नहीं चल रहीं। ये सुनते ही अर्चना पूरनसिंह की हंसी छूट जाती है और कपिल भी सबके साथ हंसने लगते हैं।

लगातार फ्लॉप फिल्मों से परेशान अक्षय 

आपको बता दें कि लगातार फ्लॉप होने के बाद 'कठपुतली' अक्षय की साल की चौथी फिल्म है। इसे 2 सितंबर को Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम किया गया। अक्षय की पिछली फिल्म 'रक्षा बंधन' बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई और केवल 44 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकी। उनकी हिस्टोरिकल ड्रामा 'सम्राट पृथ्वीराज' ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, और केवल 68 करोड़ रुपए कमाए। अक्षय की साल की पहली फिल्म 'बच्चन पांडे' भी असफल रही और उसने लगभग 50 करोड़ रुपए कमाए थे।

Ranveer Singh ने कपूर खानदान की बहू को कहा 'मलाई कोफ्ता', इस स्टार की है पत्नी

ये होंगे कपिल शर्मा के मेहमान 

नया प्रोमो इस सीजन में हुमा कुरैशी और पीवी सिंधु सहित कई अन्य सेलिब्रिटी के मेहमान बनकर आने की हिंट दे रहा है। बीते कुछ समय से कपिल शर्मा, नंदिता दास की फिल्म, Jigato की शूटिंग में बिजी थे। इसके साथ ही वह उत्तरी अमेरिका में लाइव परफॉर्मेंस टूर के लिए गए थे। जिसके कारण उन्होंने कुछ समय के लिए शो से ब्रेक लिया था।

Rishi Kapoor को याद कर इमोशनल हुईं Neetu Kapoor, जन्मदिन पर शेयर की Throwback Photo

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement