अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम बड़े पर्दे पर तीन बार साथ नजर आ चुके हैं। तीनों बार इनकी जोड़ी ने कमाल किया और लोगों ने इन्हें पसंद किया। 'देसी बॉयज' में इनका ग्लैम गेम दिखा तो वहीं 'हाउसफुल 2' में इन्होंने ब्रो जोन वाली दुनिया क्रिएट की। दोनों ही फिल्में कॉमेडी जोनर की थी और इन्होंने खूब हंसाया भी, लेकिन इन दोनों ही फिल्मों से ज्यादा एक ऐसी फिल्म बड़े पर्दे पर आई थी, जो कल्ट कहलाई। उस फिल्म में दोनों को खूब सराहा गया। ये फिल्म भी कॉमेडी जोनर की थी और प्रियदर्शन ने इसका निर्देशन किया था। अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम ने इस फिल्म से बॉलीवुड को सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में से एक दी। साल 2005 में आई इस फिल्म के गाने से लेकर ग्लैमर कोशेंट की खूब चर्चा हुई।
तो ये रही वो फिल्म और उसकी कहानी
क्या अब भी आप इस फिल्म का नाम नहीं गेस कर पाए हैं तो आपको बता दें कि ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि 'गरम मसाला' है। प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित 2005 की भारतीय हिंदी भाषा की इस कॉमेडी फिल्म में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिकाओं में हैं। साथ ही परेश रावल, रिमी सेन, मनोज जोशी और राजपाल यादव ने भी सहायक भूमिकाएं निभाई हैं। कहानी में अक्षय कुमार मैक और जॉन अब्राहम सैम के रोल में हैं, जिनके इर्द-गिर्द घूमती है, जो दो शरारती फोटोग्राफर हैं जो एक मनमौजी जिंदगी जी रहे हैं। दोनों ही बैचलर हैं और काफी आशिक-मिजाज भी। उनकी जिंदगी तब मुश्किलों से घिरती है जब वो दोनो कई लड़कियों के चक्कर में उलझ जाते हैं। ये सभी लड़कियां एयर होस्टेस होती हैं। बैक-टू-बैक झूठ के चलते कहानी में हंसी का तगड़ा लगातार लगता रहता है।
यहां देखें वीडियो
इस फिल्म और प्ले का कॉपी निकली अक्षय की फिल्म
यह फिल्म 1992 की मलयालम फिल्म 'मीसा माधवन' की रीमेक है और यह अपने ऑन पॉइंट कॉमेडी और मुख्य अभिनेताओं के बीच की केमिस्ट्री के लिए जानी जाती है। 'गरम मसाला' की तेज भागती, मसालेदार और मनोरंजक कहानी किसी लजीज बिरयानी से कम नहीं है, जिसमें हर स्वाद है। वैसे आपको बता दें, 'गरम मसाला' और 'मीसा माधवन' दोनों ही विदेशी फ्रेंच प्ले पर आधारित हैं, जिसका खुलासा अब 19 साल बाद हुआ है। सोशल मीडिया पर एक कंपेरिजन वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों का कहना है कि ये फिल्म भी कॉपी-पेस्ट निकली। जिस फ्रेंच प्ले की हम बात कर रहे हैं उसका नाम 'बोइंग बोइंग' है और इसके अब तक कई भाषाओं में रीमेक बन चुके हैं, जिसमें से एक 'गरम मसाला' है। इसी फ्रेंच प्ले के नाम पर ही अमेरिकी फिल्म 'बोइंग बोइंग' भी बनी है। कौन सोच सकता था कि 'गरम मसाला' भी रीमेक होगी? जी हाँ, आपने सही पढ़ा-प्रियदर्शन की ये फिल्म भी एक रीमेक ही निकली।
भारतीय रीमेक है बेहतर
हालांकि, भारतीय रीमेक 'गरम मसाला' के कई सीन में सीधे तौर पर अमेरिकी फिल्म 'बोइंग बोइंग' से लिए गए हैं, लेकिन इसके बाद भी हिंदी रीमेक कई मायनों में फ्रेंच प्ले और अमेरिकी वर्जन से बेहतर है। फिल्म में कई इमोशन्स और नए प्लॉट जोड़े गए हैं, जो उसकी कहानी को और मनोरंजक बना रहे हैं। मूल कहानी एक जैसी ही दोनों ही लीड किरदारों के बीच प्रतिद्वंद्विता दिखाई गई है, लेकिन बॉलीवुड वाली कहानी में एक रोमांटिक एंगल बेहतर है। 'गरम मसाला' एक रीमेक होने के बाद भी कहानी के साथ न्याय कर रही है और हर फ्लेवर इसमें मिल रहा है।