
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' से जुड़ी अपडेट के लिए लोग लंबे वक्त से लोग इंतजार कर रहे थे। बीते दिन इसके आधिकारिक ऐलान के बाद आज शानदार टीजर रिलीज कर दिया गया है, जो दर्शकों को जलियांवाला बाग हत्याकांड का एक खौफनाक अनुभव दे रहा है। करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित और अक्षय कुमार द्वारा अभिनीत इस फिल्म में अनन्या पांडे और आर माधवन भी लीड रोल में हैं। अक्षय कुमार फिल्म में सर सी शंकरन नायर की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। फिल्म का टीजर काफी दमदार है और इसके एक अंश में अक्षय कुमार कोर्टरूम में एक ब्रिटिश जज को गाली देते भी नजर आ रहे हैं।
ऐसा है टीजर
सर सी शंकरन नायर, एक वकील थे जिन्होंने 1919 के जलियांवाला बाग कांड के बाद ब्रिटिश साम्राज्य को चुनौती दी थी। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। टीजर कहानी कहने का एक अलग अंदाज पेश कर रहा है, जो किसी भी दृश्य को दिखाए जाने से पहले बीस से तीस सेकंड की डरावनी पृष्ठभूमि ध्वनि के साथ शुरू होता है। ये आवाजें पीड़ितों की चीखें और जलियांवाला बाग में मारे जा रहे लोगों की भयानक चीखें सुनाती हैं। इसके साथ ही एक डिस्केलमर भी दिया गया है कि ये दृश्य इतने भयावह रहे हैं कि इन्हें दिखाया ही नहीं जा सकता। 'कृपया रुकें, भगवान के लिए' या 'उन्हें गोली मार दें' या 'दरवाजे बंद हैं', जैसे लाइन चीख पुकार के साथ सुनने के मिल रही हैं, जो शुरू में ही रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी हैं।
यहां देखें वीडियो
अक्षय ने लिखा ये नोट
पूरे टीजर में अनन्या पांडे की सिर्फ एक ही झलक देखने को मिल रही है। इसमें अक्षय पूरी तरह से हावी नजर आ रहे हैं। सर सी शंकरन नायर के किरदार में अक्षय कुमार को ब्रिटिश अपराधों को उजागर करने के लिए कानूनी केस लड़ते हुए दिखाया गया है। पुष्पा पलात और रघु पलात की किताब 'द केस दैट शुक द एम्पायर' पर ये कहानी आधारित है। 'केसरी चैप्टर 2' नरसंहार के बाद की स्थिति और उसके बाद के मुकदमों को दिखाने की कोशिश हैं। इस टीजर की झलक दिखाते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, 'उसने अपना सिर ऊंचा रखा। उसने उन्हें उनके खेल में हरा दिया। उसने उन्हें बताया कि उन्हें कहां जाना है। एक नरसंहार जिसके बारे में भारत को अवश्य जानना चाहिए। साहस में चित्रित एक क्रांति। केसरी चैप्टर 2 का टीजर अभी जारी कर दिया गया है। 18 अप्रैल को दुनिया भर के सिनेमाघरों में ये रिलीज हो रही है।'