Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Akshay Kumar कर रहे हैं पत्नी ट्विंकल खन्ना की जासूसी, यूनिवर्सिटी से एक्ट्रेस ने शेयर किया VIDEO

Akshay Kumar कर रहे हैं पत्नी ट्विंकल खन्ना की जासूसी, यूनिवर्सिटी से एक्ट्रेस ने शेयर किया VIDEO

Akshay Kumar इन दिनों काम से वक्त निकालकर पत्नी और बच्चों के साथ लंदन में वक्त बिता रहे हैं। कई सालों के ब्रेक के बाद Twinkle Khanna ने एक बार फिर से अपनी पढ़ाई की शुरुआत की है।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Nov 18, 2022 8:15 IST, Updated : Nov 18, 2022 8:15 IST
twinkle khanna
Image Source : INSTAGRAM/TWINKLERKHANNA Akshay Kumar कर रहे हैं पत्नी ट्विंकल खन्ना की जासूसी

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी Twinkle Khanna की जासूसी करनी शुरू कर दी है। दरअसल, ट्विंकल खन्ना इन दिनों लंदन से मास्टर की पढ़ाई कर रही हैं, जहां यूनिवर्सिटी में अक्षय कुमार उनकी जासूसी करने पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर ट्विंकल ने पोस्ट में अपना एक्सपीरिएंस फैंस को बताया है। वहीं वीडियो में ट्विंकल खन्ना बता रही हैं कि अक्षय यूनिवर्सिटी में उनकी जासूसी कर रहे हैं। Twinkle Khanna ने वीडियो के साथ अपने पोस्ट में लिखा, 'एक बड़ी उम्र की छात्रा को मास्टर्स करने के लिए वापस विश्वविद्यालय जाने पर कैसा लगता है? मुझे ऐसा लगता है कि मेरे दिमाग को हर दिन एक वाशिंग मशीन में फेंका जाता है।'

यह भी पढ़ें: Indian Idol: Aashiqui फेम अनु अग्रवाल को शो की वजह से पहुंचा दुख, एक्ट्रेस के साथ मेकर्स ने किया यह काम

ट्विंकल खन्ना ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'ऐसी शामें होती हैं जब मैं अपने असाइनमेंट पर काम कर रही होती हूं और बच्चे अपनी डाइनिंग टेबल पर काम कर रहे होते हैं, जिसमें कागज बिखरे होते हैं और पेंसिल शेयर करते हैं और जब मेरे पति मुझे यूनिवर्सिटी से लेने आते हैं तो मैं एक छोटी बच्ची में बदल जाती हूं। लव कमेंट करें अगर आप भी मानते हैं कि ऐसा कुछ भी करने में कभी देर नहीं हुई है।' 

इस पोस्ट में ट्विंकल ने अपने कॉलेज के साथ परिवार के एक्सपीरिएंस शेयर किये हैं। वीडियो पर ट्विंकल ने लिखा, 'जब वह जासूसी करने आते हैं कि मैं कहां पढ़ती हूं और यूनिवर्सिटी में क्या करती हूं।' ट्विंकल खन्ना के इस वीडियो पर फैंस प्यार बरसा रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं। कहते हैं पढ़ाई करने की कोई उम्र नहीं होती और इसी बात को साबित करते हुए Twinkle Khanna ने शादी और बच्चों के बाद एक बार फिर अपनी पढ़ाई शुरू की है। Twinkle Khanna गोल्डस्मिथ्स, लंदन यूनिवर्सिटी से फिक्शन राइटिंग में मास्टर्स की पढ़ाई कर रही हैं।

Anupamaa: बेटी Pakhi को घर से निकालने के बाद अब 'अनुपमा' इन लोगों को सिखाएगी सबक, दिखाएगी बाहर का रास्ता!

बीते दिनों जब अक्षय अपनी पत्नी और बच्चों को जब लंदन छोड़ने जा रहे थे तो उन्होंने कहा था कि लोग अपने बच्चों को कॉलेज छोड़ने जाते हैं, लेकिन वो अपनी वाइफ को लंदन यूनिवर्सिटी छोड़ने जा रहे हैं। बता दें कि Twinkle Khanna ने फिल्मों को भले ही अलविदा कह दिया है मगर वो टीवी विज्ञापनों में अभी भी नजर आती हैं। Twinkle Khanna ने कई बेहतरीन किताबें लिखी हैं, जिनमें 'Mrs Funnybones', 'Pyjamas are Forgiving' का नाम शामिल है। अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आने वाले समय में फिल्म 'गोरखा', 'OMG 2' और 'Jolly LLB 3' में नजर आएंगे।

Ajay Devgn के इन किरदारों को मिला खूब प्यार, इनमें से कौन सा है आपका फेवरेट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement