Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. क्लाइमैक्स बिना शूट हुई फिल्म, मजबूरी में करनी पड़ी थी रिलीज, मेकर्स को करोड़ों का हुआ था नुकसान

क्लाइमैक्स बिना शूट हुई फिल्म, मजबूरी में करनी पड़ी थी रिलीज, मेकर्स को करोड़ों का हुआ था नुकसान

2004 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की इकलौती फिल्म जो बिना क्लाइमैक्स के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शूटिंग पूरी होने के 10 साल बाद जब फिल्म को बिना क्लाइमैक्स के रिलीज करना पड़ा तो मेकर्स को भारी नुकसान भी झेलना पड़ा था। इसमें श्रीदेवी भी लीड रोल में थी।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 01, 2025 8:45 IST, Updated : Jan 01, 2025 8:45 IST
Akshay kumar Film
Image Source : INSTAGRAM क्लाइमैक्स के बिना रिलीज हुई थी फिल्म

हिंदी सिनेमा की मशहूर दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी आज भले ही हमारे बीच न हों, लेकिन उनकी फिल्में और किरदार आज भी उनके फैंस भूल नहीं पाए हैं। वह ज्यादातर अपने दमदार किरदारों और ब्लॉकबस्टर फिल्मों के अनसुने किस्सों की वजह से भी चर्चा में रही हैं। 20 साल पहले अक्षय कुमार के साथ उन्होंने एक ऐसी फिल्म में काम किया था, जिसकी रिलीज के बाद लोग मूवी में क्लाइमैक्स ढूंढते रह गए थे। वहीं सालों बाद अक्षय कुमार ने इसके पीछे की असली वजह बताई है कि आखिर ऐसा क्यू हुआ था।

मेकर्स को करोड़ों का हुआ था नुकसान

साल 2004 में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी, जिसे बिना क्लाइमैक्स के ही रिलीज कर दिया गया था। वो श्रीदेवी और अक्षय कुमार की फिल्म 'मेरी बीवी का जवाब नहीं' है। श्रीदेवी और अक्षय कुमार जहां अपनी सुपरहिट फिल्मों के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं तो वहीं ये फिल्म उस वक्त डिजास्टर साबित हुई थी। इतना ही नहीं ये दोनों सुपरस्टार पहली और आखिर बार स्क्रीन पर साथ में नजर आए थे, लेकिन इनकी जोड़ी फ्लॉप हो गई। 2 करोड़ में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कलेक्शन नहीं कर पाई। फिल्म को एसएम इकबाल, पंकज पराशर और जयदेव चक्रबर्ती ने मिलकर डायरेक्ट किया था।

क्लाइमैक्स बिना रिलीज हुई 2004 में फिल्म

फिल्म में क्लाइमैक्स के नाम पर स्क्रीन पर पोस्टर दिखाया गया था, जिसमें एक नोट लिखकर मैसेज दिखाने की कोशिश की थी। दरअसल, श्रीदेवी और अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म को प्रोड्यूसर ने बीच में ही छोड़ दिया था। अक्षय कुमार ने अपने पुराने इंटरव्यू 'कॉफी विद करण' में बताया था कि बजट के चलते फिल्म की शूटिंग को बीच में रोकना पड़ा था और बिना क्लाइमैक्स 'मेरी बीवी का जवाब नहीं' रिलीज की। अक्षय कुमार ने कहा, 'फिल्म में मैं और श्रीदेवी हाथ पकड़ते हैं और हम कहते हैं कि हम बदला लेंगे, लेकिन हमने शूटिंग ही नहीं की। जब आप फिल्म देखेंगे तो स्क्रीन पर लिखा हुआ आता है और फिर उन दोनों ने मिलकर बदला लिया और फिल्म खत्म हो जाती है।' ये फ्लॉप फिल्म अपना बजट तक नहीं निकाल पाई थी। इसकी शूटिंग 1994 में हुई थी, लेकिन रिलीज 2004 में हो पाई। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement