Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Ram Setu को लेकर विवादों में Akshay Kumar, BJP नेता कराने वाले हैं केस दर्ज

Ram Setu को लेकर विवादों में Akshay Kumar, BJP नेता कराने वाले हैं केस दर्ज

Akshay Kumar's Film Ram Setu Controversy: अक्षय कुमार की आगामी फिल्म रिलीज के पहले ही विवादों में घिर चुकी है। फिल्म को लेकर अक्षय पर FIR दर्ज होने वाली है।

Written By: Ritu Tripathi
Published : Jul 29, 2022 13:49 IST, Updated : Jul 29, 2022 13:49 IST
Akshay Kumar's Film Ram Setu Controversy
Image Source : TWITTER_AKSHAYKUMAR Akshay Kumar's Film Ram Setu Controversy

Highlights

  • 'रामसेतु' के कारण विवादों में अक्षय कुमार
  • हो सकती है एक्टर पर FIR
  • वायरल हुआ ट्वीट

Akshay Kumar's Film Ram Setu Controversy: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' (Raksha Bandhan) रिलीज के लिए तैयार है। लेकिन इस फिल्म के प्रमोशन के बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर अक्षय के फैंस को झटका लग सकता है। अक्षय की अपकमिंग फिल्म 'रामसेतु' (Ram Setu) विवादों से घिर चुकी है। फिल्म को लेकर  बीजेपी नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी FIR करने वाले हैं। 

ट्विटर पर सुब्रमण्यम स्वामी ने दी चेतावनी 

दरअसल, शुक्रवार की सुबह बीजेपी नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर बताया कि वो जल्द ही अक्षय कुमार के खिलाफ फिल्म में गलत जानकारी देने के मामले में केस दर्ज करने वाले हैं। यह ट्वीट अब जमकर वायरल हो रहा है। 

क्या बोले सुब्रमण्यम स्वामी

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट में लिखाा है, 'मैं एक्टर अक्षय कुमार और उनकी कर्मा मीडिया के खिलाफ केस दर्ज करवाने वाला हूं, क्योंकि उन्होंने अपनी फिल्म 'रामसेतु' में गलत तथ्य पेश किए हैं, जिसमें रामसेतु की इमेज को काफी नुकसान पहुंचा है। मेरे वकील सत्य सभरवाल इस पूरे मामले को देख रहे हैं।' 

Vikrant Rona Box Office Collection Day 1: किच्चा सुदीप की फिल्म ने की दमदार ओपनिंग, कमाए इतने करोड़

जैकलीन और नुशरत भी फिल्म का हिस्सा

'राम सेतु' एक आगामी बॉलीवुड मिथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन अभिषेक शर्मा द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म के निर्माता, अरुणा भाटिया और विक्रम मल्होत्रा हैं। फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आयेंगे। उनके साथ फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज और नुशरत भरूचा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। 

Ek Villain Returns Twitter review: विलेन को मिला लोगों का प्यार या नफरत? यहां जानिए कैसी है फिल्म

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement