Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अक्षय कुमार की Mission Raniganj का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, दमदार मोशन पोस्टर में दिखीं स्टार कास्ट की झलक

अक्षय कुमार की Mission Raniganj का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, दमदार मोशन पोस्टर में दिखीं स्टार कास्ट की झलक

Mission Raniganj Motion Poster: अक्षय कुमार स्टारर 'मिशन रानीगंज' का मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है, जिसमें आप फिल्म 'मिशन रानीगंज' की पूरी स्टार कास्ट का दमदार लुक देखने को मिलने वाला है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Sep 23, 2023 12:26 IST, Updated : Sep 23, 2023 12:26 IST
Akshay Kumar, Mission Raniganj Motion poster, Mission Raniganj star cast first look
Image Source : INSTAGRAM Mission Raniganj Motion poster

Mission Raniganj Motion Poster: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन रानीगंज' को लेकर चर्चा में बने हुए है। वहीं इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी लीड रोल में हैं। परिणीति चोपड़ा अपनी शादी के फंक्शन में बिजी हैं। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने फिल्म 'मिशन रानीगंज' का मोशन पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर किया है। इस मोशन पोस्टर में आपको अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर 'मिशन रानीगंज' के मेल स्टार कास्ट की झलक देखने को मिलने वाली है। मोशन पोस्टर रिलीज होते ही फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया। 

मिशन रानीगंज मोशन पोस्टर हुआ रिलीज

अक्षय कुमार ने  शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'मिशन रानीगंज' का मोशन पोस्टर शेयर किया है। अक्षय कुमार की ये फिल्म दिवंगत जसवंत सिंह गिल की जिंदगी पर बन रही है। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'मिशन रानीगंज' 6 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। मोशन पोस्टर में आप अक्षय कुमार को जसंवत सिंह गिल के किरदार और स्टार कास्ट को भी उनके दमदार लुक में देख सकते हैं। 

इस दिन रिलीज होगा मिशन रानीगंज का ट्रेलर 
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' का टीजर 7 सितंबर को रिलीज हो चुका है। फिल्म का सबसे पहले नाम 'कैप्सूल गिल' था। इसके बाद फिल्म का नाम 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' रखा गया। अब फाइनली फिल्म का नाम 'मिशन रानीगंज' रखा गया है। फिल्म का मोशन पोस्टर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने वाशु भगनानी, परिणीति चोपड़ा, टीनू देसाई, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर को मेंशन किया है। कैप्शन लिका है, '1989 में एक व्यक्ति ने कई परिस्थितियों को चुनौती दी है! #MissionRaniganj का ट्रेलर सोमवार, 25 सितंबर को आएगा। 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में #MissionRaniganj के साथ भारत के सच्चे नायक की कहानी देखने को मिलने वाली है!'

अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
'मिशन रानीगंज' में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा उनकी पत्नी का रोल करेंगी। इस फिल्म का डायरेक्शन टीनू सुरेश देसाई कर रहे हैं। अक्षय कुमार फिल्म 'मिशन रानीगंज' के अलावा 'बड़े मियां छोटे मियां', 'वेलकम 3', 'हेरा फेरी 3', 'स्काई फोर्स', 'हाउसफुल 5', 'सोरारई पोटरु' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। 

ये भी पढ़ें-

Yeh Rishta kya kehlata Hai में अभिमन्यु-अक्षरा की जिंदगी में मचा बवाल, अबीर को बचाने के लिए एक साथ दिखा परिवार

Kumar Sanu के ये हिट सॉन्ग आज भी लोगों को हैं मुंह जुबानी याद, गिनीज बुक में दर्ज कर चुके हैं ये रिकॉर्ड

RARKPK OTT Release: आलिया भट्ट-रणवीर सिंह की फिल्म ओटीटी पर हुई रिलीज, करण जौहर ने शेयर की अपडेट

 

 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement