Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Akshay Kumar ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 30 साल, 'पृथ्वीराज' का नया पोस्टर रिलीज

Akshay Kumar ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 30 साल, 'पृथ्वीराज' का नया पोस्टर रिलीज

अक्षय की अगली फिल्म 'पृथ्वीराज' निडर और पराक्रमी सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन और वीरता पर आधारित है। 

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : May 04, 2022 15:40 IST
Akshay Kumar
Image Source : YRF Akshay Kumar

Highlights

  • 'पृथ्वीराज' निडर और पराक्रमी सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन और वीरता पर आधारित है।
  • फिल्म का निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है
  • 'पृथ्वीराज' 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने वाली है।

मुंबई: एक्टर अक्षय कुमार ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे कर लिए हैं और यश राज फिल्म्स ने एक नया 'पृथ्वीराज' पोस्टर बनाकर उनके इस उपलब्धि को शानदार तरीके से दिखाया है, जिसमें अभिनेता की हर एक फिल्म को दिखाया गया है। प्रोडक्शन हाउस द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में अक्षय को यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि: "यह मेरे दिमाग में भी नहीं आया कि यह गतिविधि सिनेमा में मेरे 30 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए हो रही है! यह शानदार है कि मेरी पहली फिल्म सौगंध को 30 साल बीत चुके हैं!"

"मेरे फिल्मी करियर का पहला शॉट ऊटी में था और यह एक एक्शन शॉट था! इस भाव के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। यह वास्तव में खास है।"

अक्षय की अगली फिल्म 'पृथ्वीराज' निडर और पराक्रमी सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन और वीरता पर आधारित है। वह उस महान योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं, जिसने आक्रमणकारी के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी।

फिल्म का निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है, जो टेलीविजन महाकाव्य 'चाणक्य' और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म 'पिंजर' के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। मानुषी छिल्लर ने संयोगिता की भूमिका निभाई है।

यह फिल्म 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने वाली है।

इनपुट-आईएएनएस

इसे भी पढ़ें-

Khatron Ke Khiladi 12: बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक अब खतरों से खेलने के लिए हैं तैयार

KGF 2 स्टार यश की बेटी ने कहा 'सलाम रॉकी बॉय', क्यूट वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

Lock Upp : अंजलि अरोड़ा का खुलासा, फिनाइल पीकर की थी आत्महत्या की कोशिश

KGF Chapter 2 Box Office Collection: आमिर खान की 'दंगल' का रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है यश की फिल्म

Lock Upp: सायशा शिंदे का खुलासा, 'मशहूर फैशन डिजाइनर के साथ बनाया था संबंध'

Panchayat 2: खत्म हुआ इंतजार, पंचायत 2 इस दिन होगा अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement