Akshay Kumar Birthday: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार का आज 56वां जन्मदिन है। अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर 1967 को पंजाब के अमृतसर में हरिओम भाटिया के घर हुआ था। उनका रियल नाम राजीव भाटिया है, लेकिन उनका स्क्रीन नेम ही उनकी पहचान बन गया। अक्षय कुमार सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी फाइटर हैं, उन्हें ताइक्वांडो और मार्शल आर्ट्स में महारथ हासिल है। आज की तारीख में अक्षय बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके फिल्मी सफर के बारे में कुछ खास बातें...
'सौगंध' से किया डेब्यू
पहली फिल्म की बात करें तो अक्षय कुमार ने साल 1991 में फिल्म 'सौगंध' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ राखी और शांतिप्रिया मुख्य किरदार में थीं। इसके बाद उन्होंने पीछे पलटकर नहीं देखा। कॉमेडी हो, सीरियस, एक्शन, सामाजिक मुद्दे या देशभक्ति पर बनी फिल्में, अक्षय ने हर जोन में अपने आप को साबित किया है।
कॉमेडी किंग हैं अक्षय
अक्षय कुमार वह हीरो हैं जिनके आगे कॉमेडियन भी फीके पड़ जाते हैं। उन्होंने हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी, गरम मसाला, मुझसे शादी करोगी, सिंह इज किंग और वेलकम जैसी फिल्मों से यह साबित किया है कि वह कॉमेडी किंग हैं।
सामाजिक मुद्दों को भी खूब उठाया
अक्षय कुमार ने एक बॉलीवुड स्टार होने का फर्ज फिल्मों के जरिए समाज के बड़े मुद्दों को उठाकर भी निभाया। उन्होंने गब्बर इज बैक, बेबी, टॉयलेट एक प्रेमकथा, पेडमैन जैसी फिल्मों से बड़े मुद्दे उठाए। इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई फिल्म 'OMG 2' भी सेक्स एजुकेशन पर आधारित है।
देश भक्ति वाली फिल्मों से भी जीता दिल
अक्षय कुमार ने एयरलिफ्ट, गोल्ड, केसरी, हॉलीडे, सूर्यवंशी जैसी फिल्मों से भी लोगों का दिल जीता है। जल्द ही उनकी फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू'और 'गोरखा' भी रिलीज होने वाली हैं।
'जवान' देख शाहरुख खान के फैन हुए सुपरस्टार महेश बाबू ने लिखी पोस्ट, किंग खान के जवाब ने जीता दिल
आमिर खान की 'लापता लेडीज़' का धांसू टीज़र हुआ रिलीज! नजर आई दो लापता दुल्हनों की मजेदार कहानी