Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अक्षय कुमार ने बर्थडे पर अनाउंस की 'वेलकम 3', सालों बाद रवीना टंडन के साथ आएंगे नजर

अक्षय कुमार ने बर्थडे पर अनाउंस की 'वेलकम 3', सालों बाद रवीना टंडन के साथ आएंगे नजर

अक्षय कुमार के जन्मदिन के मौके पर फैंस को एक शानदार तोहफा मिला है। 'वेलकम 3' का एलान हो चुका है, जिसमें सालों बाद अक्षय रवीना के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे।

Written By: Sarika Swaroop
Published : Sep 09, 2023 15:27 IST, Updated : Sep 09, 2023 15:27 IST
Akshay Kumar welcome 3
Image Source : INSTAGRAM अक्षय कुमार ने जन्मदिन के मौके पर अनाउंस की 'वेलकम 3'

बाॅलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि कि अक्षय कुमार का आज जन्मदन है और इस खास मौके पर एक्टर ने अपने फैंस को एक तोहफा दिया है। यकीनन इस तोहफे को देखकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं होगा। बता दे अक्की ने जो तोहफा दिया है वो ये है कि उन्होंने इंडिया की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म  'वेलकम 3' का एलान कर दिया है वो भी टीजर के साथ। जी हां, तो आइए जानते हैं कि 'वेलकम 3' में कौन-कौन से सितारें नजर आने वाले है, जिसके बारे में जानने के लिए फैंस कब से एक्साइटेड थे।

'वेलकम 3' में होंगे रवीना टंडन समेत कुल 12 एक्टर्स

अक्षय कुमार की 'वेलकम 3' का एलान एक मज़ेदार टीजर के साथ किया है जिसे देखने के बाद आप बस फिल्म का इंतजार करेंगे। खिलाड़ी कुमार ने आज अपने 56 वें जन्मदिन पर इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन कास्ट के साथ एक फिल्म का एलान किया है। इस वीडियो में आपको अक्षय कुमार के अलावा इंडस्ट्री के शानदार एक्टर्स जैसे सुनील शेट्टी,संजय दत्त, रवीना टंडन, लारा दत्ता, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडिस, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, परेश रावल, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा जैसे एक्टर्स एक साथ नजर आ रहे हैं। इस टीजर के सामने आने के बाद फैंस  इन सभी कास्ट को एक साथ देखने के लिए बेकरार नजर आ रहे हैं। 

सालों बाद रवीना और अक्षय कुमार दिखेंगे साथ

हालांकि इस बार फैंस को 'वेलकम 3' में उदय और मजनू भाई यानी अनिल कपूर-नाना पाटेकर की कमी तो खलेगी लेकिन सामने ये कास्ट भी जबरदस्त है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि ये सभी स्टारकास्ट कौन-कौन से किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं दूसरी तरफ सालों बाद रवीना और अक्षय कुमार साथ दिखने वाले हैं। जिसको लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और डबल हो गई है। इन स्टार्स को देखकर उम्मीद है कि इस बार फिल्म  'वेलकम 3'  में कुछ नयापन देखने को मिलेगा। इस फिल्म को डांस कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने अहम खान डायरेक्ट कर रहे हैं। कहानी की बात करें तो ऐसी रिपोर्ट है कि ये फिल्म एक एडवेंचर बेस्ड होगी। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी और रिलीज़ के लिए लगभग डेढ़ साल का लंबा इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि इस बड़ी अनाउंसमेंट के बाद मेकर्स ये फिल्म 2024 के क्रिसमस पर रिलीज़ करेंगे।

 

1 Years Of Brahmastra: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को पूरा हुआ एक साल, फिल्म के निर्माता अयान मुखर्जी ने यूं मनाया जश्न

‘जवान’ में शाहरुख खान की मां के किरदार में रिद्धि डोगरा नहीं करना चाहती थीं काम, इस वजह से बदला अपना फैसला

आखिर क्यों अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन संग हॅालीडे पर नहीं जाते हैं, अपने शो 'केबीसी' में किया चौंकाने वाला खुलासा

 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail