फिल्म इंडस्ट्री से लेकर दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने अपने करियर की शुरुआत 1991 में आई फिल्म 'सौगंध' से की थी। उन्हें बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद कई शानदार फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। मॉडलिंग से फिल्मों में आने वाले अक्षय कुमार अपनी पहली ही फिल्म से रातों रात स्टार बना गए और वो डायरेक्टर्स की पहली पसंद बन छा गए। दर्शकों ने उनको खूब प्यार दिया। हालांकि, कई बार उनको बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्मों के साथ-साथ फ्लॉप फिल्मों का भी सामना करना पड़ा है। एक्टर के फिल्मोग्राफी में एक ऐसी हॉरर-कॉमेडी फ्लॉप फिल्म है, जिसे देख आपको लगेगा कि आपका समय बर्बाद हो गया है।
सबसे बकवास हॉरर-कॉमेडी फिल्म
अक्षय कुमार की कई फिल्में ऐसी रही है जो सुपरहिट हुई, लेकिन कुछ दर्शकों बिलकुल पसंद नहीं आई। ऐसी ही फिल्म 2020 में आई थी, जिसने दर्शकों को खूब बोर किया था। इस फिल्म को राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किया था, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी, शरद केलकर, अश्विनी कालसेकर आयशा रजा मिश्रा, राजेश शर्मा, प्राची शाह और अनिल धवन जैसे कलाकार नजर आए थे। जी हां, अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम 'लक्ष्मी बम' की बात कर रहे हैं, जिसकी कहानी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई।
2020 की महा-फ्लॉप फिल्म
इस फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी, लेकिन इसके बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म ने दर्शकों को इतना बोर कर दिया था कि ये उस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी। फिल्म की कहानी अक्षय कुमार के किरदार के ईद-गिर्द घूमती है जो एक किन्नर के परिवार को न्याय दिलाता है। इसके पहले अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी फिल्म 'गुड न्यूज़' में करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आए थे, जिसमें अक्षय की पत्नी करीना तो वहीं दिलजीत की वाइफ कियारा होती है।
बजट का आधा भी नहीं कमा सकी 50 करोड़ की फिल्म
अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की ये फिल्म 2011 में बनी 'लक्ष्मी बम' निर्देशक राघव लॉरेंस की तमिल फिल्म 'कंचना' का हिंदी रीमेक है, जिसमें राघव लॉरेंस, राय लक्ष्मी, सरथकुमार, कोवई सरला जैसे शानदार कलाकार नजर आए थे। ये फिल्म साउथ में सुपरहिट हुई थी। 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म 'लक्ष्मी बम' को IMDb पर 2.5 रेंटिग मिली है।