बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) सोशल मीडिया पर लगातार अपनी शादी के फंक्शन की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। स्वरा ने पहले समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद (Fahad Ahmad) संग कोर्ट मैरिज की थी, जिसके बाद वह अब पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी रचा रही हैं। आज स्वरा की शादी है और कल यानी 15 मार्च को स्वरा ने कव्वाली नाइट रखी थी, जिसमें बॉलीवुड और राजनीति जगत की कई हस्तियां देखने को मिलीं। स्वरा और फहाद के इस फंक्शन में उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी शिरकत की थी जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
अखिलेश यादव ने दी शादी की मुबारकबाद
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक अखिलेश यादव संग कई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह वह अपने पति फहाद अहमद और पिता उदय भास्कर नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ स्वरा ने खास ट्वीट में अखिलेश यादव को धन्यवाद भी कहा है। स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'श्री अखिलेश यादव जी का स्वागत करने के लिए खुश और सम्मानित महसूस कर रही हूं। कव्वाली लाइट में प्रदीप भैय्या ने अपने नेता के साथ एक तस्वीर के सपने को पूरा किया। वहीं अखिलेश यादव ने स्वरा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'स्वरा भास्कर-फहाद अहमद के सुखद वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाओं के साथ मुबारकबाद।'
स्वरा भास्कर की पार्टी में सीताराम येचुरी भी शामिल हुए थे
तस्वीरों में स्वरा भास्कर और फहाद नीले रंग के कपड़ों में ट्विनिंग करते दिख रहे हैं। स्वरा भास्कर की कव्वाली लाइट में माकपा नेता सीताराम येचुरी भी नजर आ रहे हैं। स्वरा और फहाद ने सीताराम येचुरी के साथ भी तस्वीर शेयर की है। स्वरा भास्कर के करियर की बात करें तो बॉलीवुड फिल्मों के अलावा स्वरा भास्कर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी वेब सीरीज से डेब्यू कर चुकी हैं। अब देखना होगा शादी के बाद स्वरा भास्कर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव रहती हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें: बैक-टू-बैक फिल्मों के फ्लॉप होने से डरे अक्षय कुमार! 'OMG 2' को लेकर आई बड़ी अपडेट
आलिया भट्ट हू-ब-हू हैं अपनी मां सोनी राजदान की कॉपी, इस तस्वीर ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका